.

WhatsApp के नए फीचर को बदल जाएगा चैटिंग करने का अंदाज, जानिए क्या खास | Whatsapp New Feature

नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | Talking about social media or messaging apps, probably the names of WhatsApp and Instagram will definitely be taken in the first few names. Whatsapp is such a platform, which is used by most of the people for all the work. This app keeps releasing new updates from time to time, through which users get a chance to take advantage of new features.

 

Online bulletin dot in : सोशल मीडिया या मैसेजिंग ऐप्स की बात करें तो शायद पहले कुछ नामों में वॉट्सएप और इंस्टाग्राम का नाम जरूर लिया जाएगा. वॉट्सएप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसे तमाम कामों के लिए ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं.

Whatsapp New Feature

ये ऐप समय-समय पर नये अपडेट्स जारी करता रहता है जिनके जरिए यूजर्स को नए फीचर्स का फायदा उठाने का मौका मिल जाता है. हाल ही में यह खबर आई है कि वॉट्सएप एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जिसके बारे में सुनकर लोग खुशी से झूम उठे हैं. (Whatsapp New Feature)

 

वॉट्सएप ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे वॉट्सएप चलाने का अंदाज बदल जाएगा. बहुत जल्द इसको सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाना है. ऐप कथित तौर पर आईओएस बीटा के लिए अपने ड्राइंग टूल के लिए एक नए टेक्स्ट एडिटर पर काम कर रहा है.

 

Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, नया टेक्स्ट एडिटर यूजर्स को कीबोर्ड के ऊपर उपलब्ध फॉन्ट विकल्पों में से किसी एक को टैप करके अलग-अलग फॉन्ट के बीच आसानी से स्विच करने की सुविधा देगा. (Whatsapp New Feature)

 

मिलेंगे कई नए फॉन्ट्स

 

हालांकि, टेक्स्ट फॉन्ट को बदलना पहले से ही संभव है, लेकिन नया इंटरफेस यूजर्स के लिए अपने इच्छित फॉन्ट को जल्दी से चुनना आसान बना देगा. साथ ही, टेक्स्ट अलाइनमेंट को लेफ्ट, सेंटर या राइट में बदलना संभव होगा, जो यूजर्स को इमेज, वीडियो और जीआईएफ के भीतर अपने टेक्स्ट को फॉर्मेट करने पर अधिक नियंत्रण देगा. (Whatsapp New Feature)

 

बदल सकेंगे बैंकग्राउंड कलर

 

नए टेक्स्ट एडिटर के साथ यूजर्स टेक्स्ट के बैकग्राउंड कलर को भी बदल सकेंगे. नए फोंट तब उपलब्ध होंगे जब कुछ बीटा परीक्षकों को नया टेक्स्ट एडिटर जारी किया जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि नया टेक्स्ट एडिटर वर्तमान में विकास के अधीन है और भविष्य में एप्लिकेशन के अपडेट में जारी होने की उम्मीद है.

 

इस साल जनवरी में, यह बताया गया था कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एंड्रॉइड बीटा के लिए इस नए टेक्स्ट एडिटर पर काम कर रहा है. इस बीच, मंगलवार को, वॉट्सएप आईओएस बीटा के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को ग्रुप्स के लिए एक्पायरी डेट निर्धारित करने की अनुमति देगा. (Whatsapp New Feature)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप सी और डी के 73,333 पदों पर देगा नौकरी…


Back to top button