.

दुनिया का इकलौता पेड़ जिसमें लगते हैं 300 किस्म के आम, देखने वालों की फटी रह गईं आंखें | 300 Varieties Of Mangoes In One Tree

300 Varieties Of Mangoes In One Tree : लखनऊ | [उत्तर प्रदेश बुलेटिन] | Lucknow, the capital of Uttar Pradesh, is famous all over the world. Lucknow, the city of Nawabs, is also famous for its unique mango tree. This tree remains in a lot of discussion. This tree is present near Malihabad intersection, a few kilometers away from Lucknow. This specialty is that about 300 varieties of mangoes grow in this one tree only.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ऐसे तो पूरी दुनिया में फेमस है. नवाबों का शहर लखनऊ अपने एक यूनिक आम का पेड़ के लिए भी काफी मशहुर है. ये पेड़ काफी चर्चा में रहता है. यह पेड़ लखनऊ से कुछ किलोमीटर दूर मलिहाबाद चौराहे के पास मौजूद है. इसी खासियत ये है कि इस एक पेड़ में ही करीब 300 किस्म के आम लगते हैं. (300 Varieties Of Mangoes In One Tree)

 

किसने इजाद किया यह अनोखा पेड़

 

लखनऊ शहर के रहने वाले हाजी कलीम उल्लाह खान ने बड़ी मशक्कत के साथ एक ऐसा पेड़ इजाद किया, जिसे देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं. उन्होंने ग्राफ्टिंग तकनीक का सहारा लेकर एक ऐसा पेड़ इजाद किया, जिसमें 300 किस्म के आम लगते हैं. इस पेड़ का राज समझने के लिए एक जापान की टीम भी यहां का दौरा कर चुकी है. इस अनोखे काम के लिए हाजी कलीम को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है. (300 Varieties Of Mangoes In One Tree)

 

दुनिया का मैंगो मैन

 

हाजी कलीम साहब ने 17 साल की उम्र में ही एक पौधा इजाद किया था, जिसमें करीब 7 किस्म के आम लगते थे. इतना ही नहीं, आम पर किए गए काम को लेकर हाजी कलीम साहब को दुनिया में लोग मैंगो मैन के नाम से भी जानते हैं. 300 किस्म के आम लगने वाले इस विचित्र पेड़ में जो भी आम लगते हैं, उसे बेचा नहीं जाता बल्कि लोगों में बांट दिया जाता है. (300 Varieties Of Mangoes In One Tree)

 

बता दें कि जब आम का सीजन आता है, तब जुलाई महीने में इस पेड़ पर आम लगभग आ चुके होते हैं. हाजी कलीम साहब कहते हैं कि आम एक ऐसा पेड़ है जो अपने आप में पूरा कॉलेज है और उस पर पढ़ाई करने की जरूरत है. (300 Varieties Of Mangoes In One Tree)

 

हाजी कलीम का दावा

 

हाजी कलीम साहब का कहना है कि अगर आम के पेड़ पर ठीक से स्टडी की जाए तो इससे कैंसर और एड्स जैसी खतरनाक बीमारियों का इलाज भी निकाला जा सकता है. दुनिया का मैंगो मैन कहे जाने वाले इस शख्स ने केवल सातवीं तक पढ़ाई की है. (300 Varieties Of Mangoes In One Tree)

 

300 Varieties Of Mangoes In One Tree

? सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

अब भूल जाइये AC और कूलर! बेड पर बिछाते ही ये चादर देगी बर्फ जैसी ठंडक, कीमत सिर्फ इतनी | AC Cooling Bed Sheet


Back to top button