शख्स ने समोसे में भर दी आलू की जगह मैक्रोनी, समोसे देखकर लोगो का चकराया सिर, बोले-…- देखें वीडियो | Macaroni Samosa
Macaroni Samosa : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Some videos are such that on seeing them, water comes in the mouth, and some are such that seeing them, what has been made of this man. Some people create different food in the name of variety and work to garner headlines through social media.(Macaroni Samosa)
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखते ही मुंह में पानी आ जाता है तो कुछ ऐसे होते हैं, जिन्हें देख लोगों के मुंह से निकलता है ये क्या बना दिया यार. वेरायटी के नाम पर कुछ लोग अलग-अलग फूड क्रिएट करते हैं और सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियां बटोरने का काम करते हैं. (Macaroni Samosa)
हाल ही में एक समोसे का वीडियो सामने आा था, जिसमें शख्स ने आलू की जगह उसमें भिंडी भर दी थी. अभी इसी तरह का एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं एक समोसे वाले ने आलू हटाकर उसमें मैक्रोनी भर दी है. और लोग जमकर चटकारे लेते दिख रहे हैं. (Macaroni Samosa)
समोसे से कर दिया आलू गायब
बिना आलू के समोसे की कल्पना किसी ने नहीं की होगी, लेकिन वेरायटी के नाम पर अब नया ट्रेंड चल पड़ा है. कितनी जगहों से समोसे से आलू गायब होता दिख रहा है. कोई समोसे में पनीर भर रहा है तो कोई तरह-तरह सब्जियां भर रहा है. लेटेस्ट वायरल वीडियो में इसी कड़ी का हिस्सा है.(Macaroni Samosa/
इसमें शख्स ने जैसे ही समोसे को तोड़ा उसमें से आलू की जगह मैक्रोनी निकली. इस नजारे के देख हर कोई सकते में है. लोग इस पर जमकर फनी रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वो इसके लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. (Macaroni Samosa)
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर देखें-
वीडियो देखें-
? सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: