.

गरीबों को अब फ्री में मिलेगा दाल चीनी और नमक, सरकार ने शुरू की नई स्कीम, ऐसे उठायें लाभ | Free Food Packets

Free Food Packets: नई दिल्ली | [सरकारी योजना] | Many special schemes are run for the poor by the Central and State Government across the country. Now the state government has announced to give free food packets to the poor. Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot has approved the scheme of giving free food packets to poor families. A monthly expenditure of Rs 392 crore will be incurred on this program named ‘Annapurna Food Packet Scheme’.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : देशभर में केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से गरीबों के लिए कई खास स्कीमें चलाई जाती है. अब राज्य सरकार ने गरीबों को फ्री खाने के सामान के पैकेट देने का ऐलान किया है.

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने गरीब परिवारों को निःशुल्क खाद्य सामग्री वाले पैकेट देने की योजना को मंजूरी दे दी है. ‘अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना’ नाम वाले इस कार्यक्रम पर 392 करोड़ रुपये का मासिक खर्च आएगा. (Free Food Packets)

 

अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना हुई लागू :

 

एक सरकारी बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है. इसके अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्‍य के 1.06 करोड़ परिवारों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए अहम निर्णय क‍िया है. उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना लागू करने को मंजूरी दी है. (Free Food Packets)

 

दाल-चीनी और नमक समेत ये सभी सामान मिलेगा फ्री :

 

इसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के दायरे में आने वाले परिवारों को निःशुल्क खाद्य सामग्री वाले पैकेट वितरित किए जाएंगे. इसके अनुसार प्रत्येक पैकेट में एक-एक किलो के चना दाल, चीनी, नमक, एक लीटर खाद्य तेल, 100-100 ग्राम मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर तथा 50 ग्राम हल्दी पाउडर दिये जाएंगे. प्रत्येक पैकेट की लागत 370 रुपए बैठेगी. इस योजना पर लगभग 392 करोड़ रुपए मासिक व्यय होगा. (Free Food Packets)

 

कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन?

 

इस योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण 24 अप्रैल से आयोजित होने वाले महंगाई राहत श‍िव‍िर में होगा. इस योजना में सहकारिता विभाग के अंतर्गत आने वाला कॉनफैड (राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लि.) सामग्री खरीद कर पैकेट तैयार करके उचित मूल्यों की दुकानों (एफपीएस) को उपलब्ध कराएगा. (Free Food Packets)

 

कौन करेगा इसका वितरण?

 

इनका वितरण एफपीएस शॉप (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग) द्वारा किया जाएगा. सहकारिता विभाग इस पर नजर रखेगा.

 

इंस्टीट्यूट को लेकर भी लिया ये फैसला :

 

एक अन्‍य फैसले में गहलोत ने जयपुर में राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड लर्निंग (आरआईएएल) के लिए 421 करोड़ रुपए का वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है. इस राशि में 180 करोड़ रुपए से भवन निर्माण, 145 करोड़ रुपए से विभिन्न नवाचार एवं अनुसंधान केन्द्रों/स्कूलों की स्थापना सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे. (Free Food Packets)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सरकार की इस योजना में महिलाओं को मिल रहा है डेढ़-डेढ़ लाख, फायदा उठाने के लिए अभी करें ये काम | Government Scheme

 


Back to top button