.

नवागढ़ में हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा, पूर्व मंत्री दयालदास बघेल सहित नेतागण हुए शामिल | ऑनलाइन बुलेटिन

नवागढ़ | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | नवागढ़ में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर रामभक्त नव युवा समिति द्वारा भव्य शोभा यात्रा एवं भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।

 

शोभायात्रा की शुरुआत नवागढ़ थाना हनुमान मंदिर से कर नवागढ़ का परिक्रमा किया गया। जिसमें धुमाल, डीजे भगवा सहित जयश्रीराम व जय हनुमान के नारे के साथ रथ में भगवान राम की झांकी व अतिशबाजी के साथ रैली निकाली गई।

 

साथ में भंडारा का भी आयोजन किया गया।जिसमें पूर्व मंत्री दयालदास बघेल पहुँचकर प्रसाद का वितरण भी किया। जिसमें रामभक्त नवयुवा समिति के अध्यक्ष ने सोम ठाकुर ने बताया की पिछले 4 वर्षों से ये आयोजन लगातार हो रहा था लेकिन कोरोना के चलते 2 वर्ष से ये हो नई पाया था। इस साल भव्य रूप से आयोजन किया गया।

 

जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री दयालदास बघेल, जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल, मनीष चौबे, परस वर्मा, इंद्रा राजपूत, जगजीवन खरे, मिंटू बिसेन, रमेश निषाद, जाहिद बेग, राजेन्द्र खुराना, टीकम गोस्वामी, विनोद साहू आयोजन समिति से सोम ठाकुर, जयंत गुप्ता, शुभ अरोरा, प्रांजल बंजारे, अभिषेक जोशी, जय यादव, नवीन गन्धर्व, हर्ष अरोरा, राहुल जयसवाल, सृजन केशरवानी, ओम साहू, आशु वैष्णव, गोपी जयसवाल, भूपेंद्र यादव, सोम जैन, राजा देवांगन, संचय केशरवानी, उमेश वैष्णव, अजय साहू, उत्कर्ष दीवान, रमेश यादव, रिंकू चौहान, साहिल सोनी, कान्हा गुप्ता, भवानी पाल, राहुल मराठा, यश जयसवाल, लड्डू जैन, प्रकाश ठाकुर, युवराज धृतलहरे, यशु श्रीवास व बड़ी संख्या युवागण, माताएं-बहने, धर्मप्रेमी, समाजसेवी, वरिष्ठजन, नेतागण व अन्य शामिल हुए।

 

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट   

लड़की ने बीच सड़क युवक का गला काट उतारा मौत के घाट, छत्तीसगढ़ का मामला ladakee ne beech sadak yuvak ka gala kaat utaara maut ke ghaat, chhatteesagadh ka maamala
READ

Related Articles

Back to top button