.

बालों को तेजी से लंबा बनाते हैं ये 5 तेल, हेयर हो जाते हैं घने और मजबूत, एक बार जरूर करें ट्राय | Hair Oil For Thick Hair

Hair Oil For Thick Hair : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | In childhood, grandmother and grandmother used to massage our hair often by applying oil. Oils show effect on hair like natural medicine. There are many oils that help in hair growth by giving it the necessary nourishment. Applying the oils that are being used here shows a good effect in hair growth, dandruff problem can be removed from hair, hair becomes strong and hair volume starts appearing in thin hair. Hair oil is also helpful in giving shine to the hair. Especially those who have dry hair or who are troubled by continuous hair fall can use these oils according to their convenience. Know which are these oils whose use proves beneficial on the hair.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : Hair Oil For Thick Hair : बचपन में दादी और नानी हमारे बालों में तेल लगाकर अक्सर मालिश करती थीं। तेल प्राकृतिक औषधि की तरह बालों पर असर दिखाते हैं. ऐसे बहुत से तेल हैं जो बालों को जरूरी पोषण देकर बढ़ने में मदद करते हैं. यहां जिन तेलों का इस्तेमाल किया जा रहा है उन्हें लगाने पर हेयर ग्रोथ में अच्छा असर नजर आता है, बालों से डैंड्रफ की दिक्कत दूर हो सकती है, बाल मजबूत बनते हैं और पतले बालों में वॉल्यूम (Hair Volume) नजर आने लगता है.

 

हेयर ऑयल (Hair Oil) बालों को चमक देने में भी मददगार होते हैं. खासकर जिनके ड्राई बाल हैं या जो बालों के लगातार झड़ते रहने से परेशान हैं वे अपनी सहूलियत के हिसाब से इन तेलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जानिए ये कौनसे तेल हैं जिनका इस्तेमाल बालों पर फायदेमंद साबित होता है. (Hair Oil For Thick Hair)

 

बालों को घना बनाने के लिए तेल | Hair Oil For Thick Hair

 

प्याज का तेल

 

हेयर ग्रोथ में प्याज के तेल (Onion Oil) का कमाल का असर दिखता है. इस तेल को लगाने पर समय से पहले सफेद हो रहे बालों की दिक्कत से भी छुटकारा मिल जाता है. प्याज का तेल घर पर भी बनाया जा सकता है. इसके लिए प्याज के रस को नारियल को तेल में डालकर पका लें. सिर धोने से पहले इस तेल से मालिश करें. (Hair Oil For Thick Hair)

 

रोजमेरी ऑयल

 

घने और मोटे बाल पाने में रोजमेरी तेल का असर यकीनन नजर आता है. कई स्टडीज भी इस बात का दावा करती हैं हेयर ग्रोथ के लिए रोजमेरी तेल (Rosemary Oil) मददगार है. इस तेल को ऑलिव ऑयल या नारियल के तेल में मिलाकर बालों पर लगाया जा सकता है. यह एक एसेंशियल ऑयल है इसीलिए इसे कैरियर ऑयल के साथ लगाना जरूरी होता है. (Hair Oil For Thick Hair)

 

ऑलिव ऑयल

 

बालों के लिए ऑलिव ऑयल के भी कुछ कम फायदे नहीं होते. इस तेल से बालों को विटामिन ई, ऑलेक एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलते हैं जो बालों को बढ़ने और मजबूत बनाने में मददगार होते हैं. (Hair Oil For Thick Hair)

 

नारियल का तेल

 

बालों की एक नहीं बल्कि कई दिक्कतों को दूर करने में नारियल के तेल का असर देखने को मिलता है. फैटी एसिड्स की अत्यधिक मात्रा होने के चलते रूखे-सूखे बालों पर नारियल के तेल (Coconut Oil) का बेहतरीन असर दिखता है. यह तेल बालों को घना बनाने में असरदार है. हेयर ग्रोथ के लिए नारियल के तेल में करी पत्ते मिलाकर भी लगाए जा सकते हैं. (Hair Oil For Thick Hair)

 

आंवले का तेल

 

आंवले के फल से बनने वाला आंवले का तेल आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है. इसे डैमेज्ड बालों को ठीक करने के लिए लगाया जाता है. बालों को प्रोटेक्ट करने से लेकर पोषण देने तक में आंवले के तेल (Amla Oil) का असर देखने को मिलता है. आंवले के तेल से स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन भी बूस्ट होता है. (Hair Oil For Thick Hair)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Hair Oil For Thick Hair

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

आषाढ़ पूर्णिमा : शाक्य रानी महामाया की कोख में Bodhisatva ने किया गर्भ धारण …

 


Back to top button