ये अलग-अलग नाम है…

©गायकवाड विलास
परिचय- मिलिंद महाविद्यालय लातूर, महाराष्ट्र
जी लो सभी मिलके जिंदगी के ये बेहतरीन पल,
उधार की सांसों पर इतराओ ना कभी, किसने देखा है वो कल।
किसी का घर हो या आशियाना, सभी अपने तरीके से जी रहे है,
ऐसे शांति के माहौल में, आग लगाने वाले वो लोग कौन है।
जात-पात की ये लड़ाई, बर्बाद कर देगी हमारा ये वतन,
सदियां गुज़र जाने के बाद, बड़ी मुश्किल से खिला है ये चमन।
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी एक ही चमन में खिले फूल है,
विविधताओं से खिला ये चमन, सारे जहां में बनी अद्धभूत शान है।
मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरूद्वारा सबका विधाता एक है,
ये अलग-अलग नाम है लेकिन सबकी आराधना नेक है।
मजहब कोई भी हो, मगर इन्सानियत ही हमारा धर्म है,
समता, मानवता, बंधुता और प्रेम यही इन्सानियत की पहचान है।
जी लो सभी मिलके जिंदगी के ये नायाब पल,
ठीक नहीं ये नफरतें, पल में बिखर जायेंगे खिले हुए ये गुल।
ईमानदारी, नेकी, सादगी और नम्रता से ही ये “इन्सान” बना है,
सभी इन्सानों से मिलकर ही गांव-गांव, शहर-शहर में ये हिंदोस्ता जिंदा है।
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें:
आंध्र प्रदेश पशुपालन विभाग में निकली भर्ती, Apply Now | AP Animal Husbandry Assistant Bharti 2023