आधी कीमत में मिल रहे यह बेहतरीन स्कूटर, जाने कीमत और स्पेसिफिकेश्न… Cheapest Electric Scooter : कम बजट वालों के लिए बने हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Cheapest Electric Scooter : नई दिल्ली | [ऑटो सेक्टर बुलेटिन] | These best scooters are available at half the price, know the price and specification … Cheapest Electric Scooter: These electric scooters are made for low budget people.
Online bulletin dot in.क्या आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन महंगे मॉडल्स नहीं खरीदना चाहते? हम आपके लिए देश के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की एक लिस्ट लाए हैं। इस लिस्ट में हमने भारत में वर्तमान में उपलब्ध 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटरों को शामिल किया है.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर लोगों का रूझान बढ़ रहा है. इतना ही नहीं, इलेक्ट्रिक व्हीकल पर्यावरण के लिहाज से भी बेहतर होते हैं. आइए जानते हैं कि इनकी कीमत कितनी है और इनमें क्या खास है.
बजाज का आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
रिपोर्ट्स के अनुसार, बजाज ऑटो ने पांच स्कूटरों को लॉन्च करने की योजना बनाई है ताकि वह 2024-25 तक इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार का लगभग 15% हिस्सा हासिल कर सके. आने वाले सभी नए स्कूटर मौजूदा मॉडल से नीचे (किफायती) होंगे. बजाज का पहला किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर (कोडनेम H107) अगले वित्तीय वर्ष में प्रोडक्शन फेज में एंट्री ले सकता है. शुरुआत में कंपनी प्रति माह 2,000 यूनिट का प्रोडक्शन करेगी, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा. (Cheapest Electric Scooter)
टीवीएस का आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
TVS मोटर कंपनी iQube का किफायती वर्जन लाएगी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन 2024 के पहले महीने में शुरू होने की उम्मीद है. मॉडल की मासिक उत्पादन दर 25,000 यूनिट रह सकती है. अभी मौजूदा iQube की औसत मासिक बिक्री 9,000 है.
एथर का आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
एथर का किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर (कोडनेम 450U) 2024 में लॉन्च हो सकता है. यह एथर 450X का लोअर स्पेसिफिकेशन वाला वेरिएंट हो सकता है. दोपहिया निर्माता का लक्ष्य प्रति माह 30,000 से 33,000 यूनिट का निर्माण करना है. (Cheapest Electric Scooter)
ये खबर भी पढ़ें: