.

खुशखबरी! ये पेंशनभोगी अब कभी भी जमा करा सकते हैं ‘जीवन प्रमाण पत्र’, Life Certificate Submission : सरकार ने किया नया नियम लागू | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Life Certificate Submission : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Good News! These pensioners can now submit ‘Life Certificate’ at any time, Life Certificate Submission: Government implemented new rule.

 

Online bulletin dot in. EPFO ने ऐलान किया है कि वह ईपीएस’95 पेंशनभोगियों को किसी भी समय अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अनुमति देगा।

 

EPFO ने बताया है कि ऐसी कोई जरूरी तारीख नहीं है कि जिस से पहले आपको जीवन प्रमाण पत्र जमा करना है। केवल जिस तारीख को आप ने पिछले साल जब पत्र जमा किया था उसी के अनुसार 1 साल के अंदर कभी भी आप जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। यह पेंशनभोगियों के लिए जीवनयापन में आसानी सुनिश्चित करेगा। (Life Certificate Submission)

 

कर्मचारी इन स्थानों पर जीवन प्रमाण पत्र जमा कराएं

 

निकटतम epfo कार्यालय

भारतीय डाकघर

उमंग ऐप

सामान्य सामुदायिक केंद्र

पेंशन वितरण बैंक

एक पेंशनभोगी बिना किसी परेशानी के अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए इन उपर्युक्त स्थानों पर जा सकता है।

 

जमा करने के दौरान ये दस्तावेज जमा करें

 

पीपीओ नंबर

आधार संख्या

मोबाइल नंबर, आधार से जुड़ा हुआ

बैंक खाते का विवरण

 

EPS’95 क्या है

 

EPS-95 – कर्मचारी पेंशन योजना-1995 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा प्रदान की जाने वाली एक सामाजिक सुरक्षा योजना है। इस योजना के तहत संगठित क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना 1995 में शुरू की गई थी। इस योजना में हर महीने 1000 रुपये से 2000 रुपये के बीच एक निश्चित न्यूनतम पेंशन प्राप्त की जा सकती है। (Life Certificate Submission)

 

इसके अलावा, इसमें कई अन्य सुविधाएं हैं जिनका लाभ उठाया जा सकता है। योजना का लाभ लेने के लिए कर्मचारी को कम से कम 10 साल की सेवा पूरी करनी चाहिए। (Life Certificate Submission)

 

ये खबर भी पढ़ें:

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों को नए साल में दें उज्जवल भविष्य का तोहफा! सुकन्या समृद्धि योजना में बेटियों को अब मिलेंगे 74 लाख रुपए, ऐसे खुलवाएं SSY खाता…. और जानें | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button