.

Google प्ले स्टोर के नियमों में होने जा रहा है ये बड़े बदलाव | Google News

Google News : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | Google is going to implement two new policies related to Google Play Store. The new financial service policy will be effective across the country from May 31, 2023. Under which many lending apps will be banned. Which has also been announced by the company. Under the new data deletion policy, for all users, on deleting any app, the data related to it will also have to be deleted.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : गूगल प्ले स्टोर से जुड़े दो नई पॉलिसी को गूगल लागू करने वाला है। नई फाइनेंशीयल सर्विस पॉलिसी 31 मई 2023 से देशभर में प्रभावी होगी। जिसके तहत कई लेंडिंग यानि कर्ज देने वाले ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। जिसकी घोषणा भी कंपनी ने कर दी है। नई डेटा डिलिशन पॉलिसी के तहत सभी यूजर्स के लिए कोई भी ऐप डिलीट करने पर उससे संबंधित डेटा भी डिलीट करना होगा। (Google News)

Google News

फाइनेंशीयल सर्विस पॉलिसी

 

अक्सर लोन देने वाले ऐप्स पर फ्रॉड करने के आरोप लगते रहते हैं। जिसे लेकर सरकार भी सख्त हो चुकी है। इसलिए गूगल ने लेंडिंग ऐप्स को लिमिटेड करने का फैसला लिया गया है। कंपनी ने पर्सनल लोन पीलिसी अपडेट भी जारी किया है। ताकि प्ले स्टोर पर लोन देने वाले ऐप्स को प्रतिबंधित किया जा सकते है। (Google News)

 

जिसके तहत ऐप्स यूजर्स के एक्सटर्नल स्टोरेज से फोटोज, कॉन्टैक्ट, वीडियो, कॉल लोग और लोकेशन का एक्सेस नहीं कर पाएंगे। इसलिए यदि आपके फोन में लेंडिंग ऐप्स मौजूद हैं, जिसमें आपका पर्सनल डेटा सुरक्षित, उस डेटा को डिलीट कर दें। या फिर 31 मई तक डेटा को सेव कर लें। (Google News)

 

डेटा डिलिशन पॉलिसी (Data Deletion Policy)

 

इस पीलिसी के तहत एंड्रॉयड यूजर्स को कोई भी ऐप अनइंस्टॉल करने पर उससे संबंधित अकाउंट और डेटा भी डिलीट करना होगा। नई पॉलिसी कब लागू होगी इससे जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट की माने तो बहुत जल्द ऐप में और ऑनलाइन डेटा डिलीट करने का ऑप्शन मिलेगा।

 

पॉलिसी के तहत एक बार अकाउंट डिलीट करने का रिक्वेट फाइल करने पर ऐप द्वारा सभी डेटा को डिलीट करना अनिवार्य होगा। हालांकि यूजर्स अकाउंट और डेटा को बचाने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। (Google News)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

OnePlus ने लॉन्च किया नया शानदार स्मार्ट TV | OnePlus Launched New TV

 


Back to top button