.

OnePlus ने लॉन्च किया नया शानदार स्मार्ट TV | OnePlus Launched New TV

OnePlus launched new TV : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | OnePlus had entered the Indian market as a smartphone, but gradually the company has expanded its portfolio. Now you will get smart TVs, smartphones, wearables and even earbuds from the brand. The company has added another option to its smart TV portfolio, which is affordable.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : OnePlus ने भारतीय बाजार में स्मार्टफोन के तौर पर एंट्री की थी, लेकिन धीरे-धीरे कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर लिया है. अब आपको ब्रांड के स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन, वियरेबल और ईयरबड्स तक मिलेंगे. कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो में एक और ऑप्शन जोड़ा है, जो अफोर्डेबल है. (OnePlus launched new TV)

OnePlus Launched New TV

OnePlus launched new TV

 

हम बात कर रहे हैं 40-inch स्क्रीन साइज वाले OnePlus Y1S टीवी की. ब्रांड इस सीरीज में 32-inch और 43-inch स्क्रीन साइज वाले टीवी पहले ही लॉन्च कर चुका है. कंपनी ने कंज्यूमर्स के लिए एक और ऑप्शन जोड़ दिया है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. (OnePlus launched new TV)

 

OnePlus TV Y1S की कीमत कितनी है?

 

OnePlus launched new TV: OnePlus TV Y1S अब तीन स्क्रीन साइज में उपलब्ध है. ब्रांड का नया टीवी 40-inch स्क्रीन साइज में आता है, जिसकी कीमत 21,999 रुपये है. इस टीवी को आप OnePlus के ऑनलाइन स्टोर, ऐमेजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और दूसरे रिटेलर्स से खरीद सकते हैं. इसकी सेल 14 अप्रैल को होगी. (OnePlus launched new TV)

 

क्या है खास?

 

OnePlus TV Y1S सीरीज का नया टीवी, 40-inch स्क्रीन साइज में आता है. इसमें वहीं फीचर्स मिलते हैं, जो 43-inch स्क्रीन साइज में दिया गया है. इसमें Full HD डिस्प्ले दिया गया है, जो पतले बेजल के साथ आता है. टीवी में HDR10, HDR10+ HLG का सपोर्ट मिलता है. LED स्क्रीन OnePlus Gamma Engine के साथ आती है, जो कलर और क्लियरिटी को बेहतर करता है. (OnePlus launched new TV)

 

OnePlus launched new TV

 

इसमें Dolby audio का सपोर्ट मिलता है. टीवी में 20W के स्पीकर सेटअप दिए गए हैं. स्मार्ट टीवी क्वाड कोर प्रोसेसर MediaTek MT9216 पर काम करता है. इस बजट टीवी में आपको 1GB RAM और 8GB स्टोरेज मिलता है. डिवाइस Android TV 11 पर बेस्ड है और इसमें Oxygen Play 2.0 का सपोर्ट मिलता है. (OnePlus launched new TV)

 

OnePlus Connect 2.0 की मदद से यूजर्स ब्रांड के ईकोसिस्टम से आसानी से कनेक्ट हो सकेंगे. इसके साथ आपको एक ब्लूटूथ रिमोट मिलता है, जो Netflix, Prime Video, Google Assistant हॉटकीज के साथ आता है. टीवी में डुअल बैंड वाईफाई, गूगल असिस्टेंट, इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और दूसरे ऑप्शन मिलते हैं. (OnePlus launched new TV)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

जेल से फरार हुआ मोस्ट वांटेड पुष्पा! देखें Pushpa The Rule की झलक | Pushpa 2 Teaser

 


Back to top button