.

मतदाताओं को इस बार मतदान करने के लिए बुलाने हेतु ब्याह-शादी की तरह निमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे

चंडीगढ़

 हरियाणा में लोकसभा आम चुनाव- 2024 के लिए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल द्वारा एक अनोखी पहल की गई है, जिसके तहत मतदाताओं को इस बार मतदान करने के लिए बुलाने हेतु ब्याह-शादी की तरह निमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे। शादी समारोह की तरह बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं का स्वागत करेंगे। इस बार हरियाणा में मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है। राज्य में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होना है और 29 अप्रैल को चुनावों की अधिसूचना जारी होगी।

निमत्रण पत्र में लिखा
अनुराग अग्रवाल ने इस अनोखी पहल के बारे में बताया कि शादी की तरह निमंत्रण पत्र तैयार किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि भेज रहे हैं, स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को, 25 मई भूल न जाना, वोट डालने आने को इतना ही नहीं, निमंत्रण पत्र में मतदाताओं के नाम संदेश भी दिया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लोकसभा चुनाव-2024 के मंगल उत्सव की पावन बेला पर मतदान करने हेतु आप तय दिवस व समय पर सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम स्थल आपका मतदान केंद्र है। उन्होंने बताया कि मतदान 25 मई को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा।

वोटर इन क्यू एप करेगा मदद

अनुराग अग्रवाल ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पहली बार 30 विधानसभा क्षेत्रों में वोटर इन क्यू मोबाइल एप भी बनाई गई है। जिस पर मतदाता बीएलओ से जुड़ेगा और बीएलओ मतदाता को जानकारी देगा कि इस समय कितने लोग वोट डालने के लिए लाइन में खड़े हैं। मतदाता अपनी सुविधा अनुसार भीड़ कम होते ही वोट डालने के लिए आ सकते हैं।

26 अप्रैल वोट बनवाने का आखिरी दिन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में नये मतदाताओं के पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 अप्रैल, 2024 है, इसलिए यदि अभी भी किसी पात्र नागरिक ने अपना वोटर कार्ड नहीं बनवाया है, तो वे तुरंत बनवा लें। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 99 लाख 81 हजार 982 है। इनमें 1 करोड़ 6 लाख 4 हजार 276 पुरुष तथा 93 लाख 77 हजार 244 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा, 462 ट्रांसजेंडर मतदाता भी पंजीकृत हैं।

 

 

 


Back to top button