एंड्राइड 14 वर्जन के साथ मिल मिल रहे है ये धांसू स्मार्टफ़ोन, यहाँ देखें लिस्ट | Smartphones With Android 14 OS
Smartphones With Android 14 OS: नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Android Latest Update i.e. Android 14 is going to be launched in the next few months. But those who want to use Android 14 now, they can do so. That too not from any third party app but directly from Android. Google has first upgraded Android 14 to its flagship phone Google Pixel 7A. But now there are many such smartphones in which you will get Android 14.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : Android Latest Update यानी Android 14 अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने वाला है. लेकिन जिन लोगों को अभी के अभी Android 14 यूज करना है तो वो कर सकते हैं. वो भी किसी थर्ड पार्टी ऐप से नहीं बल्कि डायरेक्ट Android की तरफ से. Google ने Android 14 को सबसे पहले अपने फ्लैगशिप फोन Google Pixel 7A में अपग्रेड किया है. लेकिन अब ऐसे कई स्मार्टफोन हैं जिनमे आपको एंड्राइड 14 मिल जाएगा. (Smartphones With Android 14 OS)
Android 14 Beta Program
Android 14 वाले समर्टफोन के बारे में जानने से पहले आपको ये बता दें कि गूगल ने अभी इसका बीटा प्रोगाम पेश किया है. जिसका आप इस्तेमाल तो कर सकते हैं लेकिन ऐसी कोई गारंटी नहीं होती है कि आपका फोन सही तरीके से काम करे, कहने का मतलब है कि Android 14 Beta Program में फोन हैंग हो सकता है, App अनस्टेबल हो सकते हैं. लेकिन अच्छी बात ये है कि आप चाहें तो कभी भी इस बीटा प्रोग्राम से बाहर आकर वापस Android 13 यूज कर सकते हैं. (Smartphones With Android 14 OS)
How To Upgrade To Android 14
Google ने Pixel 7A के अलावा कुछ कंपनियों और उनके खास हैंडसेट्स के लिए ही Android 14 Beta Program पेश किया है. ये हर मोबाइल में अपग्रेड नहीं होगा बल्कि सिर्फ उन्ही में होगा जिसे गूगल ने चुना है. एक बात और बता दें जब आपको Android 14 Beta Program से बाहर आना होगा तब अपना फोन Factory Reset करना पड़ेगा. (Smartphones With Android 14 OS)
एंड्राइड 14 कैसे अपग्रेड करें
नीचे Android Developers का जो Tweet दिखाई दे रहा है उसी में एक लिंक है जहां जाकर आप अपने फोन को लेटेस्ट एंड्राइड 14 में अपग्रेड कर सकते हैं. (Smartphones With Android 14 OS)
Smartphones With Android 14
Nothing Phone 1
मजे की बात ये है कि Android ने अपने लेटेस्ट अपग्रेड वर्जन को टेस्ट करने के लिए सबसे पहले Samsung को नहीं बल्कि नई स्मार्टफोन कंपनी Nothing Phone 1 को चुना है. अगर आपके पास Nothing Phone 1 है तो आप Android 14 का मजा ले सकते हैं. (Smartphones With Android 14 OS)
IQOO 11
चाइनीज कंपनी IQOO 11 के यूजर्स भी ऊपर बताई गई लिंक में जाकर अपने फोन को Android 14 Beta Program से अपग्रेड कर सकते हैं.
Google Pixel 7A
गूगल के लेटेस्ट स्मार्टफोन Google Pixel 7A में सबसे पहले Android 14 को अपग्रेड किया है. वैसे इन स्मार्टफोन्स के अलावा भी कई मोबाइल हैं जिन्हे गूगल अपने Android Beta Program के लिए चुना है. (Smartphones With Android 14 OS)
OnePlus 11
स्टॉक एंड्राइड के लिए सबसे लोकप्रीय फोन OnePlus 11 में भी आप Android 14 को अपग्रेड कर सकते हैं.
Xiaomi 13 Pro
Google ने चाइनीज कंपनी के Xiaomi 13 Pro में भी Android 14 Pro से अपग्रेड करने के लिए चुना है.
? सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।