.

5 लाख रुपए से भी कम कीमत पर आती ये शानदार कारें, देती है तगड़ा माइलेज | Cars Under 5 Lakh Rupees

Cars Under 5 Lakh Rupees : नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | If the car is available at a low price and with great features, then the dream of the customer is fulfilled. So, today we will give you information about some such great cars, in which you will get the best features along with the budget. You also want to buy a new car and your budget is up to Rs 5 lakh, then this news is for you.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : कार अगर कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ मिले तो ग्राहक का ड्रिम पूरा हो जाता है. तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ शानदार कारों की जानकारी देंगे, जिसमें आपको बजट के साथ बेहतरीन फीचर्स भी मिलेंगे. आप भी एक नई कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 5 लाख रुपये तक है, तो यह खबर आपके लिए है. (Cars Under 5 Lakh Rupees)

Cars Under 5 Lakh Rupees

Renault Kwid

 

Kwid फेसलिफ्ट के इंजन विकल्पों के तौर पर 0.8-L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 1.0-L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. पहला इंजन 53 bhp की पॉवर और 72 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है, जबकि दूसरा इंजन 67 bhp की पॉवर और 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक एएमटी ट्रांसमिशन यूनिट मिलता है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम 4.64 लाख रुपये है. (Cars Under 5 Lakh Rupees)

 

Maruti Suzuki Alto

 

इसमें कोई संदेह नहीं है कि मारुती सुजुकी आल्टो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. पर्सनल यूज करने के लिहाज से यह छोटी हैचबैक कार एक बेहतरीन ऑप्शन है. बजट में मिलने वाली आल्टो कार 800 CC के किफायती पेट्रोल इंजन के जरिए ऑपरेटेड है. इसमें 47.3 BHP की पीक पॉवर और 63 NM की अधिकतम टार्क की क्षमता है. मात्र 3.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) में मिलने वाली यह कार 22.5 kmpl फ्यूल एफिशिएंसी देती है. (Cars Under 5 Lakh Rupees)

 

Maruti Suzuki S Presso

 

बजट कार की रेंज में मारुति की एक और ऑटोमेटिक कार मारुति सुजुकी एस-प्रेसो मौजूद है. इस कार की शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपये है. वहीं इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.65 लाख रुपये है. इस कार में भी 1000cc का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 68PS की अधिकतम पावर और 90NM का हाइएस्ट टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. (Cars Under 5 Lakh Rupees)

 

 Hyundai Santro

 

इस कार में 1.1-लीटर इनलाइन फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 68bhp और 99Nm का टार्क पैदा करता है, जबकि CNG पावर्ड इंजन 59bhp और 85Nm का टार्क उत्पन्न करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.89 लाख रुपये है. (Cars Under 5 Lakh Rupees)

 

TATA Tigor

 

टाटा टिगोर टाटा टिगोर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सस्ती कॉम्पैक्ट सेडान कारों में से एक है. इस सेडान कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 84 बीएचपी की पावर और 113 एमएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. टाटा टिगोर 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. इस कार का सीएनजी वेरिएंट 72 बीएचपी की पावर जेनरेट करती है. टाटा टिगोर पेट्रोल की माइलेज 19.6 kmpl है, जबकि सीएनजी वेरिएंट में 26.49 प्रति किलोमीटर का माइलेज है. (Cars Under 5 Lakh Rupees)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

स्विच को बंद और चालू करने का झंझट अब ख़त्म, जाने इस ख़ास तरह की बल्ब की कीमत | LED Bulb In Hindi 2023

 


Back to top button