.

पार्लर पर पैसे खर्च करने जरूरत नहीं, घर बैठे मिलेगा गजब का निखार | Beauty Tips

Home Made Face Packs From Tomato : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Due to wrong eating, disturbances start in the face and body. If the skin does not get the right treatment, pimples start appearing on the face, and later these spots become. Therefore, along with eating, it is very important that you treat your skin in a perfect manner. Women often use expensive beauty products or go to parlors to make their face shine like the moon, but after a few days this effect wears off.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : गलत खानपान के चलते चेहरे और शरीर में गड़बड़ी होने लगती है. स्किन को सही ट्रीटमेंट न मिलने पर फेस पर पिंपल्स होने लगते हैं, और आगे चलकर यही दाग-धब्बे बन जाते हैं. इसलिए खाने के साथ-साथ बहुत जरूरी है कि आप अपनी स्किन को पर्फेक्ट ढंग से ट्रीट करें. महिलाएं चेहरे को चांद जैसा चमकाने के लिए कई बार महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं या पार्लर जाती हैं, लेकिन कुछ दिनों के बाद ये असर खत्म हो जाता है. (Beauty Tips)

Beauty Tips

इसलिए पर्मानेंट निखार और सुंदरती के लिए आप घर पर ही किचन में रखी एक कमाल की चीज ट्राई कर सकती है. ये आपके लिए बेहद सस्ता होगा. हम आपको बताएंगे टमाटर से बने तीन फेस पैक के बारे में. दरअसल, टमाटर विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो चेहरे की रंगत निखारने में मददगार होता है. आइये जानें कैसे बनाना है… (Beauty Tips)

 

1. टमाटर और शहद का फेस पैक

 

घर पर आप अपने किचन से एक टमाटर लें और थोड़ा शहद. इन दोनों को मिलाकर शानदार फेस पैक बनाएं. इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन डीप क्लीन होगी, साथ ही स्किन सॉफ्ट बनती है. टमाटर और शहद का मिश्रण आपके चेहरे पर कील मुंहासों और काले निशानों को जल्द ही खत्म कर देगा. दरअशल, ये चेहरे पर जमा अतिरिक्त तेल और गंदगी के कारण होता है, जिसे साफ करने में टमाटर मददगार होता है. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर चेहरे को पानी से धो लें. (Beauty Tips)

 

2. टमाटर और चीनी

 

आप टमाटर को मैश करके उसका रस निकाल लें. इस रस में एक चम्मच चीनी मिला दें. फिर इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं और अपने चेहरे पर धीरे-धीरे रब करते हुए लगाएं. इस पैक को चेहरे पर कुछ देर के लिए लगा रहने दें और ड्राई हो जाने पर चेहरे को पानी से धो लीजिए. इससे त्वचा पर नेचुरल ग्लो आएगा. (Beauty Tips)

 

3. टमाटर और नींबू

 

टमाटर विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. साथ ही नींबू विटामिन सी का अच्छा सोर्स माना गया है. टमाटर नींबू दोनो बेहतरीन क्लींजर माने जाते हैं. उनसे बना फेस पैक चेहरे की चमक बढ़ाने में बहुत ही मददगार है. यह स्किन को एक्सेस ऑयल को कम करने में काफी मदद करते हैं. टमाटर को पीसकर उसमें छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को कुछ देर के लिए चेहरे पर लगाएं. फिर पानी से चेहरा वॉश कर लें. इससे पिगमेंटेशन जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है. (Beauty Tips)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

5 लाख रुपए से भी कम कीमत पर आती ये शानदार कारें, देती है तगड़ा माइलेज | Cars Under 5 Lakh Rupees

 


Back to top button