कभी नहीं देखा होगा ऐसा चोर, चोरी देख उड़ जायेंगे होश, चोरी का वीडियो हुआ वायरल- देखें… | Thief Video
Thief Video : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | You must have seen thieves stealing bikes and someone cleaning their hands on the car. Must have also seen CCTV footage of thieves stealing from homes. You must have seen some thieves while stealing in the shop and some videos of snatchers must have also been seen. But the video which has come out now is different from all these. The video is related to a thief whose theft will make you sit holding your head.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आपने चोरों को बाइक चुराते हुए देखा होगा तो किसी में कार पर हाथ साफ करते हुए देखा होगा. चोरों की घरों में चोरी करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी देखी होंगी. कुछ चोरों को दुकान में चोरी करते हुए भी देखा होगा तो कुछ वीडियो झपटमारों के भी देखें होंगे. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो इन सबसे अलग है. वीडियो एक ऐसे चोर से जुड़ा है जिसकी चोरी देखकर सिर पकड़कर बैठ जाएंगे. (Thief Video)
पहले कार के पास गया चोर
अभी तक हजारों की तादाद में व्यूज बटोर चुके इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स बाइक पर सवार है. देखकर बिल्कुल नहीं लगता है कि वो एक चोर है. वो बाइक पर बैठा है और गली से गुजर रहा है. (Thief Video)
मगर एक एकाएक वो एक कार के पास आकर रुका. वो कुछ सेकंड बाइक पर ऐसे ही बैठे रहता है और सहज ही अंदाजा हो गया कि वो कोई और नहीं बल्कि एक चोर है, जो मौका देखकर काम को अंजाम देने की फिराक में है. (Thief Video)
कार का एंटीना चुराने लगा चोर
चोर ने यहां वहां नजर दौड़ाई फिर कार की तरफ देखा. मानो वो कार ही चुराने वाला है. एक पल के लिए वो कार को खूब निहारता है मानो अपने प्लान को कैसे अंजाम देना है. अब चोर एक बार फिर यहां वहां देखता है और गली के कोने पर पहुंचा और देखा कि कोई इधर उधर तो नहीं खड़ा.(Thief Video)
अब पूरा यकीन होने पर कि कोई नहीं चोर वापस कार के करीब पहुंचा. लगा वो कार का दरवाजा खोलेगा मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ. चोर धीरे से कार के करीब पहुंचा और उसका लगा एंटीना चुराने लगा. (Thief Video)
यहां इंस्टाग्राम देखें वीडियो-
देखें वीडियो-
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: