.

7th Pay Commission Latest News : केंद्रीय कर्मचार‍ियों के नए डीए से हटा पर्दा, मोदी सरकार इस द‍िन करेगी बड़ा ऐलान

7th Pay Commission Latest News: ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | The moment for which more than one crore central employees and pensioners were waiting has now arrived. Yes, from July 1, how much the DA of central employees and pensioners will increase, it has been known. Dearness Allowance numbers have been released on the basis of AICPI index. The Labor Ministry has released the AICPI index data for June 2023. On the basis of this, there will be a bumper increase in the dearness allowance of the employees.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : एक करोड़ से ज्‍यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को ज‍िस पल का इंतजार था, वो पल अब आ गया है. जी हां, 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचार‍ियों और पेंशनर्स का डीए क‍ितना बढ़ेगा, इसका पता चल गया है. AICPI इंडेक्‍स के बेस पर महंगाई भत्‍ते के नंबर जारी हो गए हैं. लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री ने जून 2023 के AICPI इंडेक्‍स का आंकड़ा जारी कर दिया गया है. इसके आधार पर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बंपर इजाफा होगा।(7th Pay Commission Latest News)

 

जनवरी से जुलाई तक के आंकड़ों के आधार पर यह कंफर्म हो गया है क‍ि 46 प्रत‍िशत की दर से महंगाई भत्ता (DA Hike) मिलेगा. अभी तक कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्‍ता 42 प्रत‍िशत है, जो क‍ि बढ़कर अब 46 प्रत‍िशत हो जाएगा. जून 2023 के AICPI इंडेक्स में बड़ा उछाल आया है. जून का इंडेक्‍स उछलकर 136.4 अंक पर पहुंच गया है. इससे पहले मई में यह आंकड़ा 134.7 अंक पर था. यानी जून में 1.7 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मई के आंकड़े के अनुसार DA स्कोर 45.58 प्रत‍िशत पर था, जो क‍ि जून 2023 में बढ़कर प्रत‍िशत पर पहुंच गया है.(7th Pay Commission Latest News)

 

46 प्रत‍िशत की दर से म‍िलेगा डीए

 

  1. इस आंकड़े के आने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्‍ते का ऐलान 46 प्रत‍िशत की दर से क‍िया जाएगा. सरकार नए महंगाई भत्‍ते का ऐलान स‍ितंबर के महीने में कर सकती है. स‍ितंबर की सैलरी में ही नए महंगाई भत्‍ते का भुगतान कर द‍िया जाएगा. हालांक‍ि इसके साथ कर्मचार‍ियों और पेंशनर्स को तीन महीने का एर‍ियर भी द‍िया जाएगा.
  2. महंगाई भत्‍ते की नई दरें लागू होने तक कर्मचारियों को 42 प्रत‍िशत के ह‍िसाब से ही डीए का भुगतान होगा.(7th Pay Commission Latest News)

 

पेंशनर्स को भी म‍िलेगा फायदा

 

आपको बता दें महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी का फायदा ऐसे केंद्रीय कर्मचार‍ियों को म‍िलेगा, जिन्हें सातवे वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत सैलरी मिल रही है. एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को सीधे इस बढ़ोतरी का फायदा दिया जाएगा. सरकार की तरफ से हर साल में दो बार केंद्रीय कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्‍ता बढ़ाया जाता है. इसे 1 जनवरी और 1 जुलाई से लागू क‍िया जाता है. सरकार का वित्त मंत्रालय इसे मंजूरी देता है। (7th Pay Commission Latest News)

 

कर्मचार‍ियों और पेंशनर्स को था इंतजार

 

महंगाई भत्‍ते का आंकड़ा लेबर मिनिस्ट्री की तरफ से इंडस्ट्रियल महंगाई के आंकड़ों (AICPI) के आधार पर तय क‍ि या जाता है. हर बार की तरह केंद्रीय कर्मचार‍ियों को इस बार भी डीए में बढ़ोतरी का इंतजार है. सरकार की तरफ से यद‍ि जुलाई 2023 के ल‍िए भी 4 प्रत‍िशत इजाफे का ऐलान क‍िया जाता है तो जुलाई 2021 से डीए में कुल 15 प्रत‍िशत का इजाफा हो जाएगा. जुलाई 2021 में डेढ़ साल से रुके हुए डीए को एक ही बार में 17 प्रत‍िशत बढ़ाया गया था। (7th Pay Commission Latest News)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

7th Pay Commission Latest News

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

बारिश के मौसम में कपड़ों पर लग गयी है फंगस ? इस तरह हटाएं फंगस के दाग | How to Remove Fungus Stains From Clothes

 


Back to top button