.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने उड़ाई ओला और एथर की नींद, सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज का दावा, दिसंबर में होगा लॉन्च, यहां देखें इसके फीचर्स और कीमत | LML Star Electric Scooter

LML Star Electric Scooter : नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | New players are continuously entering the electric two-wheeler segment, as well as some old brands are also preparing to enter the electric market in a new way. We all know LML in old companies. Its scooters used to rule the Indian market at one point of time. But now this company is about to make a comeback with the electric scooter. Preparations are being made to launch its first electric scooter LML Star.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में लगातार नए प्लेयर्स एंट्री कर रहे हैं, साथ ही कुछ पुराने ब्रांड्स भी हैं जो कि नए अंदाज में इलेक्ट्रिक मार्केट में उतरने की तैयारी में हैं. पुरानी कंपनियों में LML को हम सभी जानते हैं. किसी समय में इसके स्कूटर भारतीय बाजार पर राज करते थे. लेकिन अब यह कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ फिर से वापसी करने वाली है. इसकी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर LML Star को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. (LML Star Electric Scooter)

 

जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो में इसे पेश किया गया था, जिसके बाद इसके लुक और डिजाइन को लेकर सभी और चर्चा हो रही है. अब कंपनी के एमडी और सीईओ डा. योगेश भाटिया ने इस बात की जानकारी दी है कि LML Star को आगामी दिसंबर महीने में बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा. (LML Star Electric Scooter)

 

मीडिया से बातचीत में डा. भाटिया ने बताया कि, कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने से कुछ महीनों पहले संभवत: सितंबर तक इसके टेस्ट ड्राइव की शुरुआत करेगी. उन्होनें कहा कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से मेड-इन-इंडिया है और इसे इटली की टीम ने डिज़ाइन किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बाइक की स्टायलिंग और स्कूटर का कम्फर्ट दोनों गुणों का समावेश किया गया है. (LML Star Electric Scooter)

 

LML Star में 4Kw का बैटरी पैक मिलेगा. इसके अलावा यह कई सारे वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. कंपनी इस स्कूटर का निर्माण हरियाणा के बावल में स्थित प्लांट में करेगी. इस स्कूटर को इटली में डिज़ाइन किया गया है, इसके फ्रंट में LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स के साथ ही 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है. इसके अलावा प्रोजेक्टर हेडलैंप को कंपनी ने बेहद ही आकर्षक तरीके से पोजिशन किया है. सेफ्टी के लिए, LML स्टार स्कूटर में ABS, रिवर्स पार्क असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं. (LML Star Electric Scooter)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

LML Star Electric Scooter

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Maruti Swift के इस नये लुक ने मार्केट में मचाया तहलका, जल्द ही होगी लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स | Maruti Suzuki Upcoming Cars


Back to top button