.

Honda की ये नई बाइक सीधे लेती है Royal Enfield से टक्कर | Honda CB350 2023 Launch

नई दिल्ली | [ऑटो सेक्टर बुलेटिन] | Everyone is crazy about Honda bikes. Royal Enfield dominates the 350 cc bike segment in India. The company’s Classic 350 is the best selling bike in this segment. To compete with Royal Enfield, Honda also launched CB350 bikes in the market. However, these bikes could not find much success. Now the company has launched these bikes in its updated version.

 

Online bulletin dot in : होंडा बाइक्स का हर कोई दीवाना है। भारत में 350 सीसी बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का दबदबा है. कंपनी की क्लासिक 350 इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए होंडा ने भी बाजार में CB350 बाइक्स लॉन्च की थी.

Honda CB350 2023 Launch

हालांकि इन बाइक्स को उतनी सफलता मिल नहीं पाई. अब कंपनी ने अपनी इन बाइक्स को अपडेटेड वर्जन में लॉन्च किया है. इन्हें दो मॉडल्स- Hness CB350 और CB350RS में बेचा जाता है. कंपनी ने दोनों मोटरसाइकिल्स में थोड़े बदलाव के अलावा, इनके लिए नई फैक्ट्री कस्टम किट भी पेश की हैं. (Honda CB350 2023 Launch)

 

कितना बदल गई Honda बाइक

 

2023 Hness CB350 और CB350RS में हुए बदलावों की बात करें तो ये बाइक्स अब OBD2-B (ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स) सिस्टम से लैस हैं. यह सिस्टम 1 अप्रैल, 2023 से सभी टू-व्हीलर में होना अनिवार्य है.

 

कंपनी ने इसमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस) भी शामिल किया है, जो आपातकालीन स्थिति में ब्रेक लगाने पर पीछे के वाहनों को सतर्क करने के लिए टर्न सिग्नल को एक्टिवेट करता है. (Honda CB350 2023 Launch)

 

RS वर्जन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है, जो पहले से ही Hness में उपलब्ध थी. इसके अलावा, होंडा की इन बाइक्स में नई स्प्लिट-टाइप सीट दी गई है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह पहले से बेहतर आराम प्रदान करती है. इन बदलावों के साथ ही बाइक्स की कीमतों में भी इजाफा हुआ है.

 

होंडा ने इन बाइक्स की कीमतों में करीब 11,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. अब Hness की कीमत 2.10 लाख रुपये और RS की कीमत 2.14 लाख रुपये से शुरू होती है. (Honda CB350 2023 Launch)

 

इंजन और फीचर्स

 

बाइक्स के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इनमें 348.6cc, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 20.78bhp और 30Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. फीचर्स लिस्ट में फुल-एलईडी लाइटिंग, हैजार्ड लैंप्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और स्लिपर क्लच शामिल हैं. (Honda CB350 2023 Launch)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

पेटीएम ने शुरू किया नई सर्विस! बस इस फीचर को करना होगा एक्टिवेट | Paytm UPI Lite

 


Back to top button