.

पेटीएम ने शुरू किया नई सर्विस! बस इस फीचर को करना होगा एक्टिवेट | Paytm UPI Lite

 नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Paytm launches new service, in fact Paytm has gone live with UPI Lite. It is a feature enabled by the National Payments Corporation of India (NPCI) for small-value UPI transactions. It empowers its users with fast speed UPI payment.

 

With this, users can activate their UPI Lite accounts linked to their Paytm Payments Bank savings accounts for hassle-free transactions. With this, Paytm has rolled out a special cashback offer. In this offer, Rs 100 cashback is being given to the users. The user just has to activate the UPI Lite feature in his phone. 100 cashback will be available only after activation.

Paytm UPI Lite

Online bulletin dot in : Paytm ने शुरू की नई सर्विस, दरअसल Paytm UPI Lite के साथ लाइव हो गया है। यह नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा छोटे-मूल्य वाले यूपीआई लेनदेन के लिए सक्षम सुविधा है। ये अपने यूजर्स को तेज स्पीड से UPI पेमेंट के साथ सशक्त बनाता है. 

 

इसके साथ, यूजर परेशानी मुक्त लेनदेन के लिए अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक बचत खातों से जुड़े अपने यूपीआई लाइट खातों को एक्टिव कर सकते हैं। इसके साथ पेटीएम ने खास कैशबैक ऑफर निकाला गया है।

 

इस ऑफर में यूजर्स को 100 रुपये कैशबैक दिया जा रहा है। यूजर को बस अपने फोन में UPI Lite फीचर को एक्टिव करना होगा. एक्टिवेट होने के बाद ही 100 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा। (Paytm UPI Lite)

 

क्या है यूपीआई लाइट

 

यूपीआई लाइट फीचर पेटीएम का एक नया फीचर है, जिसमें यूजर्स बिना पिन के ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। साथ ही फास्ट स्पीड में ऑनलाइन लेनदेन भी किया जा सकेगा। (Paytm UPI Lite)

 

UPI Lite फीचर से यूजर्स छोटे ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। इसके लिए बैंक सीमा की लिमिट लागू नहीं होती है। यूपीआई लाइट फीचर की मदद से यूजर्स 200 रुपये तक इंस्टैंट ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। (Paytm UPI Lite)

 

यूपीआई लाइट फीचर की मदद से एक बार में अधिकतम 2,000 रुपये का पेमेंट कर पाएंगे। साथ ही दिन में दो बार 2000 रुपये के दो पेमेंट कर पाएंगे। इस तरह यूजर्स दिन में कुल 4000 रुपये का लेनदेन बिना पेटीएम पिन और इंटरनेट के कर पाएंगे। (Paytm UPI Lite)

 

कंपनी का दावा है कि वो ऑनलाइन पेमेंट की दिशा में लगातार इनोवेशन को बढ़ावा देती रहती है। इसकी के मद्देनजर कंपनी की तरफ से Paytm UPI Lite सर्विस को लॉन्च किया गया है। (Paytm UPI Lite)

 

Online पेमेंट की संख्या में जोरदार इजाफा Paytm एक बड़ा ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म से जनवरी 2023 में 1,765.87 मिलियन से ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट हुए हैं।

 

यह पिछले 20 माह में होने वाला सबसे ज्यादा ऑनलाइन लेनदेन था। NPCI की लेटेसट रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान करीब 389.61 मिलियन रजिस्टर्ड लेनदेन हुए हैं। (Paytm UPI Lite)

 

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ईपीएफओ वालों को भरना होगा ये जरूरी फॉर्म | EPFO Form 15G


Back to top button