.

साउथ की ये फिल्म आ रही तहलका मचाने, पहली झलक देख ली तो दिमाग से निकलेगा Pushpa-KGF का बुखार- देखें वीडियो… | Kathanar First Glimpse

Kathanar First Glimpse : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | You must have seen Bahubali, jailer, KGF and Pushpa. But the first glimpse of a new South Indian movie which will be released in 2024 has not been seen yet. In the first glimpse of this film, every spice from mystery to thrill is present which will make one eagerly wait for the film. Just seeing this first glimpse, one feels like oh man what has happened. In this way, the first glimpse of this film was liked on social media and a lot of comments have also come from the fans.(Kathanar First Glimpse)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आपने बाहुबली देखी होगी, जेलर देखी होगी, केजीएफ और पुष्पा का भी जलवा देखा होगा. लेकिन साउथ की एक नई मूवी जो 2024 में दस्तक देगी, उसकी पहली झलक जैसी चीज अभी तक नहीं देखी होगी. इस फिल्म की पहली झलक में रहस्य, रोमांच से लेकर हर वो मसाला मौजूद है जो किसी फिल्म का बेसब्री से इंतजार करने के लिए मजबूर कर दे. इस पहली झलक को देखकर ही ऐसा लगता है कि अबे यार यह क्या बना डाला है. इस तरह इस फिल्म की पहली झलक को सोशल मीडिया पर पसंद किया गया और फैन्स के खूब कमेंट भी आए हैं. (Kathanar First Glimpse)

 

इस फिल्म का नाम है कत्तानार- द वाइल्ड सॉरसरर. यह मलयालम फिल्म है जिसे रोजिन थॉमस डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म को 2024 में 14 भाषाओं यानी इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, हिंदी, बंगाली, कन्नड़, चाइनीज, फ्रेंच, कोरियन, इटैलियन, रशियन, इंडोनेशियन और जैपनीज में रिलीज किया जाएगा. दिलचस्प यह है कि इस फिल्म 45000 स्क्वायर फुट के स्टूडियों में शूट किया गया है जिसे खास तौर पर इसी के लिए बनाया गया था. (Kathanar First Glimpse)

 

 

कत्तानार में जयासूर्या लीड रोल में हैं जो कत्तानार किरदार निभाएंगे. उनके अलावा बाहुबली फेम एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी और विनीत भी नजर आएंगे.इस फिल्म का 90 करोड़ रुपये का बजट बताया जा रहा है. लेकिन पहली झलक में जिस तरह के ग्राफिक्स देखने को मिल रहे हैं वह वाकई कमाल है. इस तरह के शानदार ग्राफिक्स तो 500 करोड़ रुपये की आदिपुरुष तक में देखने को नहीं मिले. फिर एक्टिंग के मोर्चे पर भी फिल्म में शानदार कलाकार हैं. (Kathanar First Glimpse)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Kathanar First Glimpse

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(Kathanar First Glimpse)

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

आ गया 5 साल की वारंटी वाला ये तगड़ा स्मार्टफोन, जाने इसके फीचर और कीमत… | Fairphone

 


Back to top button