.

आ गया 5 साल की वारंटी वाला ये तगड़ा स्मार्टफोन, जाने इसके फीचर और कीमत… | Fairphone

Fairphone : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Fairphone has launched a new smartphone Fairphone 5 which comes with 10 years of software support and 5 years of warranty. The smartphone is made of 70% fair and recycled materials. This can be easily repaired with just a Phillips screwdriver. Here we are telling you about its specification and price. The Fairphone 5 is built to last. This phone will provide 5 years warranty and software support till at least 2031. After that, the company will extend updates for two more years, giving customers a decade of software support. The smartphone comes with Android 13 out of the box and the company plans to provide at least 5 OS updates to the phone.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : Fairphone ने नया स्मार्टफोन Fairphone 5 लॉन्च कर दिया है जो कि 10 साल तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट और 5 साल की वारंटी के साथ आता है। स्मार्टफोन 70% फेयर और रियसाइकल मैटेरियल से बना है। इसे सिर्फ फिलिप्स स्क्रूड्राइवर से आसानी से रिपेयर किया जा सकता है। यहां हम आपको इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बता रहे हैं। Fairphone 5 लंबे समय तक चलने के लिए तैयार किया गया है। (Fairphone)

 

यह फोन कम से कम 2031 तक 5 साल की वारंटी और सॉफ्टवेयर सपोर्ट प्रदान करेगा। उसके बाद कंपनी दो और सालों के लिए अपडेट बढ़ाएगी, जिससे ग्राहकों को एक दशक का सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलेगा। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 आउट ऑफ बॉक्स के साथ आता है और कंपनी का प्लान फोन में कम से कम 5 ओएस अपडेट देने का है। (Fairphone)

 

क्या है कीमत

 

इसे एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत यूरोप में €699 है जो भारतीय कीमत अनुसार करीब 62,485 रुपये होती है। वहीं, यूके में £619 है जो भारतीय कीमत अनुसार करीब 64,469 रुपये होती है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। इसे मैट ब्लैक,स्काई ब्लू और नए ट्रांसपेरेंट एडिशन में खरीदा जा सकेगा। (Fairphone)

 

फीचर्स

 

इसमें 6.46 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1224 x 2700 है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 880 निट्स है। फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।(Fairphone)

 

फोन में 4200mAh की बैटरी मौजूद है जो 30W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 6ई, ड्यूल स्पीकर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल सिम सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन के साथ 5 साल की वारंटी दी गई है। सिर्फ यही नहीं, 10 साल तक OS अपडेट दिया जाएगा। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। (Fairphone)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Fairphone

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

अब चांद पर इंसान को भेज सकेगा ISRO ! मिली बड़ी सफलता | Chandrayaan 3

 


Back to top button