.

टीएमसी वोट मांगने के मकसद से लुभावने विज्ञापनों के इस्तेमाल कर रहा,माकपा ने निर्वाचन आयोग को की शिकायत

पश्चिम बंगाल
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने निर्वाचन आयोग को दी एक शिकायत में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने के मकसद से लुभावने विज्ञापनों के इस्तेमाल का आरोप लगाया। वाम दल ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी ने अपने विज्ञापनों में कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी छह महीने के अंदर 31 दिसंबर तक मकान बनाने के लिए लाभार्थियों के बैंक खातों में पहली किस्त डाल देंगी।

माकपा ने दावा किया कि यह विज्ञापन लोकसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन है। माकपा के राज्य सचिवालय के सदस्य समिक लाहिड़ी ने दो अप्रैल को चुनाव आयोग को लिखे पत्र में टीएमसी के खिलाफ तुरंत उचित कार्रवाई की मांग की।


Back to top button