ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को सड़क पर मिला 45 लाख से भरा बैग, थाने में जमा कराया; सीएम भूपेश बघेल बोले- समाज के लिए आदर्श traiphik konstebal ko sadak par mila 45 laakh se bhara baig, thaane mein jama karaaya; seeem bhoopesh baghel bole- samaaj ke lie aadarsh

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | रायपुर में एक ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल ने ईमानदारी की बड़ी मिसाल पेश की है। ट्रैफिक पुलिस में तैनात कॉन्स्टेबल नीलांबर सिन्हा को लावारिस हालत में सड़क पर एक बैग मिला। उन्होंने बैग खोला तो उसमें 2000 और 500 के नोटों के कई बंडल थे। श्री सिन्हा ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए रुपयों से भरा बैग थाने में जमा करा दिया। बैग में कुल 45 लाख रुपये नकद थे।
नीलांबर सिंह की ईमानदारी की हर तरफ चर्चा हो रही है। यहां तक कि सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर सिन्हा को समाज के लिए आदर्श बताया है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को एयरपोर्ट की ड्यूटी से घर जाते वक्त राय पब्लिक स्कूल के पास नीलांबर को एक सफेद रंग का बैग मिला। बैग में नोटों के बंडल भरे थे। नीलांबर ने बैग के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और बैग थाने में जमा करा दिया।
ट्रैफिक आरक्षक नीलांबर सिन्हा जैसे ईमानदार लोग समाज के लिए आज के समय में ईमानदारी का पर्याय हैं।
नीलांबर को लावारिस हालत में 45 लाख रुपए से भरा बैग प्राप्त हुआ था, जिसे उन्होंने एसएसपी रायपुर को लौटा दिया।
ऐसे ईमानदार व्यक्तित्व समाज के लिए आदर्श हैं। हम सब इनको सलाम करते हैं। pic.twitter.com/Of5gDO3paM
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 24, 2022
सीएम बघेल ने की सिन्हा की तारीफ
छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल ने नीलांबर की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘ट्रैफिक आरक्षक नीलांबर सिन्हा जैसे ईमानदार लोग समाज के लिए आज के समय में ईमानदारी का पर्याय हैं। नीलांबर को लावारिस हालत में 45 लाख रुपए से भरा बैग प्राप्त हुआ था, जिसे उन्होंने एसएसपी रायपुर को लौटा दिया। ऐसे ईमानदार व्यक्तित्व समाज के लिए आदर्श हैं। हम सब इनको सलाम करते हैं।’
The traffic constable found a bag full of 45 lakhs on the road, deposited it in the police station; CM Bhupesh Baghel said – Ideal for society
Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | A traffic police constable in Raipur has set a great example of honesty. Nilamber Sinha, a constable posted in the traffic police, found a bag on the road in an unclaimed condition. When he opened the bag, there were many bundles of 2000 and 500 notes in it. Presenting an example of honesty, Shri Sinha deposited the bag full of money in the police station. The bag contained a total cash of Rs 45 lakh.
The honesty of Nilambar Singh is being discussed everywhere. Even the Chief Minister of the state Bhupesh Baghel has tweeted and described Sinha as a role model for the society.
According to the information, while going home from airport duty on Saturday, Nilamber found a white colored bag near Rai Public School. The bags were filled with bundles of notes. Nilambar informed the senior officers about the bag and deposited the bag at the police station.
ट्रैफिक आरक्षक नीलांबर सिन्हा जैसे ईमानदार लोग समाज के लिए आज के समय में ईमानदारी का पर्याय हैं।
नीलांबर को लावारिस हालत में 45 लाख रुपए से भरा बैग प्राप्त हुआ था, जिसे उन्होंने एसएसपी रायपुर को लौटा दिया।
ऐसे ईमानदार व्यक्तित्व समाज के लिए आदर्श हैं। हम सब इनको सलाम करते हैं। pic.twitter.com/Of5gDO3paM
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 24, 2022
CM Baghel praised Sinha
Bhupesh Baghel of Chhattisgarh has tweeted praising Nilambar. He wrote, ‘Honest people like traffic constable Nilambar Sinha are synonymous with honesty for the society in today’s time. Nilambar had received a bag containing Rs 45 lakh in unclaimed condition, which he returned to SSP Raipur. Such honest personalities are role models for the society. We all salute him.
©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट