.

किचन में रखी सिर्फ 2 चीज़ों को वॉशिंग मशीन में डाल कर तो देखें, धुले हुए कपड़ों से आने लगेगी खुशबू | How to clean washing machine

How to clean washing machine : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | If you are tired of washing clothes on a daily basis, then you need a washing machine. Washing machine has made it very easy to clean clothes. We buy the best detergent for the combs to be washed clean. But if your washing machine gets dirty, over time it can leave the washed clothes smelling or mildew. No one will like it if your washing machine or washed clothes start smelling,

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अगर आप रोजाना कपड़ों की धुलाई करते हुए परेशान हो चुके हैं तो आपको एक Washing Machine की जरूरत है। कपड़ों की साफ-सफाई के लिए वॉशिंग मशीन से काफी आसानी हो गई है. कंपड़े साफ धुल जाएं, इसके लिए हम अच्छे से अच्छा डिटरजेंट खरीदते हैं. लेकिन अगर आपकी वाशिंग मशीन गंदी हो जाती है, तो समय के साथ यह धुले हुए कपड़ों में बदबू या फफूंदी छोड़ सकते हैं. अगर आपकी वाशिंग मशीन या धुले हुए कपड़ों से बदबू आने लगे तो किसी को अच्छा नहीं लगेगा, इसलिए ज़रूरी है कि आप घर में रखी… (How to clean washing machine)

How to clean washing machine

टॉप-लोड वॉशिंग मशीन की बात करें तो फ्रंट-लोडर के मुकाबले ये वॉश साइकल के दौरान मशीन में पानी रखने के लिए गैसकेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं. टॉप-लोड मशीन में बदबू अक्सर बचे हुए साबुन से आती है. इसे गर्म पानी के ज़रिए रिंस और स्पिन का इस्तेमाल करके हटाया जा सकता है.

 

लेकिन अगर आपके पास फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन है तो इसके लिए आपको दूसरे तरीके अपनाने होंगे. इसके लिए आपको बेकिंग सोडा और विनेगर की ज़रूरत होगी. (How to clean washing machine)

 

Step 1-बेकिंग सोडा और पानी:

 

¼ कप बेकिंग सोडा को ¼ कप पानी में मिलाएं. इस घोल को अपनी मशीन के डिटर्जेंट कंटेनर में डालें.

 

Step 2- विनेगर:

 

एक बार जब आप बेकिंग सोडा घोल और सिरका मिला लें, तो मशीन को एक नियमित साइकल पर चलाएं. इसके लिए सिर्फ स्पिन या रिंस नहीं, बल्कि एक पूरे साइकल सेटिंग का इस्तेमाल करें. (How to clean washing machine)

 

Step 3-Sponge:

 

एक भाग सिरके, एक भाग पानी के घोल में डुबोए हुए स्पंज के खुरदरे हिस्से की तरफ से साबुन के मैल को या किसी भी बचे हुए गंदे धब्बे को हटाने के लिए साफ करें. आगे भी ऐसी ताजगी बनाए रखने के लिए, हाई-एफिशिंएसी वाली मशीनों के लिए बने डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. (How to clean washing machine)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

एसबीआई बैंक में निकली है बंपर भर्ती, बिना परीक्षा होगा सिलेक्शन | SBI Recruitment 2023

 


Back to top button