.

बर्फ वाली सर्द हवा की बौछार करने आया ये पुराना कूलर | Cooler Boosting

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Coolers are always used in homes in summer, whether air conditioners are present in the house or not, coolers have their own importance. Actually, coolers consume less electricity than air conditioners, as well as they can be easily moved from one room to another. When you buy a new cooler for your home, it cools tremendously, but as it gets old, the cold coming out of it reduces considerably.

 

Online bulletin dot in: गर्मियों में हमेशा अभी घरों में कूलर का इस्तेमाल होता है फिर चाहे घर में एयर कंडीशनर मौजूद हो या नहीं कूलर की अपनी अलग अहमियत होती है. दरअसल कूलर एयर कंडीशनर की तुलना में बिजली की खपत कम करते हैं.

Cooler Boosting

साथ ही साथ इन्हें आसानी से एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाया जा सकता है. जब आप अपने घर के लिए नया कूलर खरीद कर लाते हैं तब इससे जबरदस्त तरीके से ठंडक मिलती है लेकिन जैसे-जैसे यह पुराना होने लगता है इससे निकलने वाली ठंड काफी कम हो जाती हैं. 

 

ऐसा काम तौर पर देखने को मिलता है कि जब कूलर से अच्छी तरह ठंडक नहीं मिलती है तब लोग इसे फेंक देते हैं और इसकी जगह पर नया कूलर खरीद लाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने इस पुराने हो चुके कूलर को ही नई जैसी कूलिंग के लिए तैयार कर सकते हैं.

 

आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है बस कुछ मामूली टैक्स फॉलो करना है उसके बाद आपका पुराना वाला कूलर नए जैसी ठंड फेंकने लगेगा. (Cooler Boosting)

 

कूलर लिक्विड का करें इस्तेमाल

 

मार्केट में आजकल कूलर लिक्विड मौजूद है जिसका इस्तेमाल करने के बाद कूलर के ऊपर वाले हिस्से में जमी हुई गंदगी पूरी तरह से साफ हो जाती है और कहीं पर पानी रुकता नहीं है जिससे कूलर अच्छी तरह से ठंडक प्रदान करता है. (Cooler Boosting)

 

वायरिंग की जांच है जरूरी

 

आपको हमेशा अपने कूलर की वायरिंग की जांच करवानी चाहिए क्योंकि इसकी वजह से भी कूलिंग प्रभावित हो सकती है. हमेशा कूलर के लिए अच्छी क्वालिटी की वायरिंग का इस्तेमाल करना चाहिए इससे कूलर की लाइफ बढ़ जाती है. (Cooler Boosting)

 

वाटर प्रूफिंग का इस्तेमाल

 

अगर आपके कूलर में किसी तरह का डैमेज मौजूद है जिसकी वजह से इसलिए भरा हुआ पानी लीक करता रहता है तो आपको सबसे पहले मार्केट में मौजूद किसी अच्छे वाटर प्रूफ मेटीरियल का इस्तेमाल करते इसके लीकेज को कवर करना चाहिए. (Cooler Boosting)

 

नया पंप इस्तेमाल करना

 

कूलर के लिए मार्केट में जो पंप उपलब्ध है उसकी लाइफ 1 साल की रहती है और आप अगर लगातार ऐसे इस्तेमाल करते रहते हैं तो इससे ठीक तरह से पानी की सप्लाई नहीं हो पाती है और कॉलिंग नहीं होती है ऐसे में आपको इसे बदल देना चाहिए. (Cooler Boosting)

 

मेन फैन की सर्विसिंग

 

कूलर का जो सबसे जरूरी पंखा होता है अगर आप उसकी सर्विसिंग नहीं करवाते हैं तो फिर चाहे कूलर कितना भी अच्छा क्यों ना हो यह ठीक तरह से ठंडक नहीं प्रदान करेगा ऐसे में आपको हर सीजन में इसकी सर्विसिंग जरूर करवानी चाहिए. (Cooler Boosting)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

किचन में रखी सिर्फ 2 चीज़ों को वॉशिंग मशीन में डाल कर तो देखें, धुले हुए कपड़ों से आने लगेगी खुशबू | How to clean washing machine


Back to top button