.

नोकिया के दो सस्ते फोन्स लॉन्च! अब इसमें UPI पेमेंट की भी मिलेगी सर्विस, कीमत बस इतनी सी, जाने पूरी डिटेल | Nokia Smartphone

Nokia Smartphone : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | HMD Global has introduced two of its new feature phones in India, which include Nokia 105 2023 and Nokia 106. Both these phones have been introduced in partnership with NPCI. Both these phones of Nokia have inbuilt UPI 123PAY feature, with the help of which users will be able to make UPI payments from feature phones just like smartphones.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : HMD ग्लोबल ने भारत में अपने दो नए फीचर फोन पेश किए हैं जिनमें Nokia 105 2023 और Nokia 106 शामिल हैं. इन दोनों फोन को NPCI की साझेदारी में पेश किया गया है. नोकिया के इन दोनों फोन में इनबिल्ट UPI 123PAY फीचर है जिसकी मदद से यूजर्स स्मार्टफोन की तरह ही फीचर फोन से यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे. (Nokia Smartphone)

 

नोकिया ने भारत में दो नए फीचर फोन लॉन्च कर दिए हैं, Nokia 105 (2023) और Nokia 106 4G. ये बेसिक फोन हैं, लेकिन फिर भी इन डिवाइस में कई बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये फोन इनबिल्ट UPI 123PAY फीचर के साथ आते हैं, इसका मतलब आप इन फीचर फोन के जरिए भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.

 

Nokia ने इन फीचर फोन्स को खासतौर से उन लोगों के लिए लॉन्च किया है जो कम बजट में यूपीआई पेमेंट सर्विस की सुविधा चाहते हैं. आइए आपको दोनों ही हैंडसेट्स की कीमतें और इनमें मिलने वाले फीचर्स की जानकारी देते हैं. (Nokia Smartphone)

 

Nokia 105 (2023) और Nokia 106 4G की भारत में इतनी है कीमत

 

नोकिया 105 (2023) की भारत में कीमत 1,299 रुपये तय की गई है और इस डिवाइस को सैयान, चारकोल और रेड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा. दूसरी तरफ, नोकिया 106 4G को 2,199 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया है और ये फोन चारकोल और ब्लू रंग में मिलेगा. (Nokia Smartphone)

 

Nokia 105 (2023) के फीचर्स

 

फोन में QQVGA रिजॉल्यूशन के साथ 1.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इस डिवाइस में 1000mAh की बैटरी मिलेगी जो 12 घंटे का टॉक टाइम और 22 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देती है. 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक के साथ फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट है. (Nokia Smartphone)

 

Nokia 106 4G के फीचर्स

 

जैसा कि इस हैंडसेट के नाम से पता चलता है ये फोन 4जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. इसमें QQVGA रिजोल्यूशन के साथ 1.8 इंच की स्क्रीन मिलती है. 1450mAh की बैटरी के साथ आने वाला ये फोन स्टैंडबाय मोड पर कुछ हफ्तों तक चल सकता है. (Nokia Smartphone)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Nokia Smartphone

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

कर्मचारियों के लिए Good News, जून में होगा एरियर का भुगतान, वेतन के साथ जारी होगी बकाया DA की किस्त | Employees DA Arrears


Back to top button