.

शिक्षा विभाग ने जारी किया सख्त आदेश, मास्टर साहब पढ़ाने के अलावा नहीं कर पाएंगे अन्य व्यवसाय, नहीं मानी आदेश तो, नौकरी से धोना पड़ेगा हाथ | Udham Singh Nagar Teacher Will Not Be Able To Do Other Business

Udham Singh Nagar Teacher Will Not Be Able To Do Other Business : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | The money hunger of some teachers who teach the lesson of knowledge in the temple of education is not getting satisfied now. Due to which these teachers are leaving their main work and getting involved in other business, whose effect is visible on the education of government schools. Due to this, there is a continuous decline in the level of education. On the other hand, the District Education Department says that all the Block Education Officers and Sub-Divisional Education Officers of the district have been instructed to identify such teachers who are engaged in other business.(Udham Singh Nagar Teacher Will Not Be Able To Do Other Business)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : शिक्षा का मंदिर में ज्ञान का पाठ पढ़ाने वाले कुछ शिक्षकों कि पैसे की भूख अब शांत नहीं हो रही है. जिसके कारण यह शिक्षक अपने मुख्य काम को छोड़कर दूसरे व्यवसाय में लिप्त होते जा रहे हैं, जिसका प्रभाव सरकारी विद्यालयों की शिक्षा पर दिखाई दे रहा है. इसके कारण शिक्षा के स्तर में लगातार गिरावट दिखाई दे रही है. वहीं जिला शिक्षा विभाग का कहना है कि जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारी और उप खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ऐसे शिक्षक जो अन्य व्यवसाय में लिप्त हो उन्हे चिंहित किया जाए. (Udham Singh Nagar Teacher Will Not Be Able To Do Other Business)

 

ऊधम सिंह नगर जिले के सरकारी स्कूलों के कुछ शिक्षकों का सरकार द्वारा मिल रही मोटी सैलरी से भी पेट नहीं भर रहा है, जिसके कारण कुछ शिक्षक अपने मूल शैक्षणिक काम को छोड़कर खनन, प्रॉपर्टी डीलिंग, रियल स्टेट के बिजनेस साथ साथ अन्य कई कारोबार में लिप्त है. जिसके कारण ये शिक्षक अपने मूल काम पर ठीक से ध्यान नहीं दें रहें हैं. जिससे कुछ सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है, जिसका लाभ सीधे तौर पर प्राइवेट स्कूलों और इंटर कॉलेज को मिल रहा है. (Udham Singh Nagar Teacher Will Not Be Able To Do Other Business)

 

6 शिक्षकों को किया गया निलंबित

 

उधम सिंह नगर जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग की तरफ से खंड और उपखंड के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है, कि ऐसे शिक्षकों का चयन करें जो सरकारी विद्यालय में पढ़ाने के साथ-साथ अन्य किसी कारोबार से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा सेवा नियमावली का उल्लंघन करने वाले शिक्षकों को पहले निलंबन कर सभी एंगल से जांच की जाएगी. अगर अन्य खामियां सामने आई तो ऐसे शिक्षकों को बर्खास्त किया जाएगा.वहीं लापरवाही बरतने वाले 6 शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए उप खंड शिक्षा अधिकारियों की तरफ संस्तुति की गई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए इन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. (Udham Singh Nagar Teacher Will Not Be Able To Do Other Business)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Udham Singh Nagar Teacher Will Not Be Able To Do Other Business

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(Udham Singh Nagar Teacher Will Not Be Able To Do Other Business)

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

लोग भाग भागकर सेविंग अकाउंट से लगातार निकाल रहे अपने पैसे, ये है बड़ी वजह… | Bank News

 


Back to top button