.

लोग भाग भागकर सेविंग अकाउंट से लगातार निकाल रहे अपने पैसे, ये है बड़ी वजह… | Bank News

Bank News : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Bank customers are increasingly getting FDs by withdrawing money from their low-interest savings accounts. This is because at this time the difference between the interest rates of savings account and fixed deposit has reached the highest level in three years. This move has created trouble for the banks, as the cost of their deposits is continuously increasing.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बैंक ग्राहक तेजी से अपने कम ब्याज वाले बचत खाते से पैसा निकाल कर एफडी करवा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस वक्त बचत खाते और सावधि जमा की ब्याज दरों का अंतर तीन साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। इस कदम से बैंकों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है, क्योंकि उनकी जमा की लागत में लगातार इजाफा होता जा रहा है। (Bank News)

 

पिछले तीन साल से बचत खातों पर मिलने वाले ब्याज की दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन अपनी पूंजी की जरूरत को पूरा करने के लिए बैंकों ने सावधि जमा पर ब्याज दर में काफी इजाफा किया है। उदाहरण के लिए भारतीय स्टेट बैंक वर्ष 2020 से जहां बचत खाते पर 2.7 से तीन फीसदी ब्याज देता है, वहीं दो साल की एफडी पर 6.8 फीसदी ब्याज दे रहा है। (Bank News)

 

वृद्धि दर बढ़ी

 

आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक संदीप बत्रा कहते हैं कि एफडी की ब्याज दरों का बढ़ना स्वाभाविक है, क्योंकि पहले इन दोनों दरों में अंतर काफी कम था। ब्याज दरें बढ़ने से ग्राहक एफडी की तरफ जा रहे हैं। बत्रा ने उदाहरण देकर कहा कि पिछले साल के दौरान उनके बैंक के बचत और चालू खाते में वृद्धि की दर जहां नौ फीसदी रही, वहीं सावधि जमा में पिछले एक साल में 25.8 फीसदी की वृद्धि देखी गई। ग्राहकों की ज्यादा ब्याज हासिल करने की कोशिश के चलते पिछले तीन माह में बैंक के बचत खाते की वृद्धि दर मात्र 6.6 फीसदी रही। वहीं चालू खाते की वृद्धि दर 14.8 फीसदी रही। गौरतलब है कि चालू खातों में रखी रकम पर बैंक को कोई ब्याज नहीं देना पड़ता। (Bank News)

 

RBI के आंकड़े

 

आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक बचत खाते और एफडी की ब्याज दरों में अंतर तीन साल के उच्च स्तर यानी 260 आधार अंक पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2022 में यह अंतर 220 और वित्त वर्ष 2021 में 230 आधार अंक था। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में भी चालू खाते और बचत खाते के मुकाबले एफडी में जमा का अंतर तेजी से बढ़ रहा है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के पास बचत और चालू खाते में पड़ी राशि पिछले साल के 50 फीसदी के मुकाबले इस साल 46.5 फीसदी रही जबकि एफडी जमा में वृद्धि दर बीते सालके 27 के मुकाबले 66 फीसदी रही। (Bank News)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Bank News

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

कल से शुरू हो रहा अमेजन का ये शानदार Festival सेल, मोबाइल के साथ-साथ इन सभी चीजों पर मिलेगा भारी-भरकम छूट | Amazon Great Freedom Festival Sale 2023

 


Back to top button