.

UGC NET एग्जाम हुए री-शेड्यूल अब 18 जून को, ये है वजह

 नईदिल्ली
यूजीसी नेट जून 2024 सेशन की परीक्षा तारीख में बदलाव किया गया है. यूजीस अध्यक्ष प्रो. मामिडाला जगदीश कुमार ने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. यूजीसी नेट की परीक्षा पहले देशभर में 16 जून को आयोजित होने वाली थी, जिसे अब री-शेड्यूल किया गया है.

UGC NET 2024 New Exam Date: अब 18 जून को होगा एग्जाम

यूजीसी नेट जून 2024 सेशन की परीक्षा अब 16 जून के बजाय 18 जून 2024 को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) किसी भी समय अपनी आधिकारिक वेबसाइट नोटिस जारी इसकी जानकारी दे सकता है. नोटिस जारी करने से पहले यूजीसी अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने अपनी सोशल मीडिया अकाउट 'एक्स' (पहले ट्विटर) के माध्यम से यूजीसी नेट की नई एग्जाम डेट घोषित की है.

यूजीसी अध्यक्ष ने 'एक्स' पर लिखा, 'राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी और यूजीसी ने उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के कारण यूजीसी-नेट को 16 जून (रविवार) से 18 जून 2024 (मंगलवार) को री-शेड्यूल करने का निर्णय लिया है. एनटीए एक ही दिन में पूरे भारत में ओएमआर मोड में यूजीसी-नेट आयोजित करेगा. एनटीए जल्द ही औपचारिक अधिसूचना जारी करेगा.'

UPSC Prelims Exam Date की वजह से बदली तारीख?

दरअसल, यूजीसी नेट एग्जाम डेट बदलने का फैसला यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम डेट से क्लैश के चलते लिया गया है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 16 जून को सिविल सेवा परीक्षा (प्रीलिम्स) 2024 आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में देश के लाखों उम्मीदवार उपस्थित होते हैं, उनमें से कुछ उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए भी आवेदन किया है. जो यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख बदलने की मांग (जैसा कि यूजीसी अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में जानकारी दी) कर रहे थे.

पहले 26 मई को होनी थी यूपीएससी CSE 2024 की परीक्षा

बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2024 पहले 26 मई को आयोजित होनी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 (जोकि 19 अप्रैल से 01 जून 2024 तक चलेंगे, और नतीजे 04 जून को घोषित होंगे.) के चलते यूपीएससी की परीक्षा 16 जून कर दी गई.

10 मई तक जारी हैं यूजीसी नेट के रजिस्ट्रेशन

यूजीसी नेट 2024 जून सेशन की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं. जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित होने वाली यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) जून 2024 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर के माध्यम से 10 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ऑनलाइन मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई से 12 मई, 2024 तक है. एजेंसी 13 मई को एक सुधार विंडो भी खोलेगी और 15 मई को बंद हो जाएगी. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद परीक्षा केंद्र शहर और विवरण की घोषणा की जाएगी.

How to apply for UGC NET June 2024 registration: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें.
स्टेप 4: आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आगे के संदर्भ के लिए पूरा आवेदन पत्र डाउनलोड करें.

आवेदन शुल्क
सामान्य अनारक्षित श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपये, सामान्य-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये और तृतीय लिंग और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 325 रुपये है.


Back to top button