.

भारत में यूनिक्स टीडब्ल्यूएस का आगाज: सिर्फ १ हजार रुपये में आसानी से जुड़ें

स्मार्टफोन आने के साथ ही इससे संबंधित एक्सेसरीज़ की मार्केट भी काफी तेजी से बढ़ने लगी है। इसी वजह से अब UNIX की तरफ से ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) प्रोडक्ट लॉन्च किया गया है। UX-W200 के नाम से आने वाले ये प्रोडक्ट भारत में लॉन्च किया गया है। इसे GenZ और कई अन्य लोगों के लिए लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत काफी कम है। इसे आप महज 999 रुपए में खरीद सकते हैं। ये प्रोडक्ट चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

ये प्रोडक्ट व्हाइट, पर्पल, ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन में आता है और कंपनी की तरफ से इसकी 6 महीने की वारंटी दी जाती है। UX-W200 एक फ्लैगशिप प्रोडक्ट है जो TWS सेग्मेंट की वजह से काफी ट्रेंड में रहता है। इस प्रोडक्ट में 250mAh केस बैटरी मिलती है। यानी आपको आसानी से 40 घंटे का प्लेटाइम मिलने ही वाला है। इसमें मिलने वाले LED Indicator चार्जिंग स्टेटस अपडेट साफ दिखाते हैं। यानी आपको 2000 घंटे का स्टैंडबाय मिलता है और ये 12 मीटर दूरी से भी काम करती है। ऐसे में कनेक्टिविटी तो शानदार मिलने ही वाली है।

UX-W200 में Dynamic Driver, High Quality Audio एक्सपीरियंस देता है। नॉयस में भी आपको काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिलने वाला है। UX-W200 में ऑडियो एक्सपीरियंस सबसे अलग मिलने वाला है। साथ ही ऑडियो को लेकर तो बिल्कुल सोचने की जरूरत नहीं है। Type-C Port की वजह से आपको फास्ट चार्जिंग ऑप्शन मिलता है। केस के साथ 70 मिनट तक रिचार्जिंग मिलती है। ये आपको इजी ऑडियो मैनेजमेंट ऑप्शन देता है। साथ ही इसमें mic कम्युनिकेशन भी दिया जाता है।

Bluetooth Version V5.3 कनेक्टिविटी भी अच्छी देता है। यही वजह है कि आप इससे आसानी से कनेक्ट भी कर सकते हैं। प्रोडक्ट लॉन्च करते हुए कंपनी के को-फाउंडर ने कहा कि वह कम कीमत में बेहतर प्रोडक्ट ऑफर करना चाहते हैं। हम इसकी मदद से टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाना चाहते हैं। ये हर नागरिक के लिए एक अच्छा प्रोडक्ट साबित होगा। क्योंकि इसमें आपको काफी अच्छे फीचर्स मिलने वाले हैं।


Back to top button