.

यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा कल, पढ़ें एग्जाम के ये 10 जरूरी नियम | UPSC IAS Prelims 2023

नई दिल्ली | [करियर बुलेटिन] | UPSC Civil Services Preliminary Examination 2023 is going to be organized across the country tomorrow. The first shift will start at 9.30 am and the second shift will start at 2.30 pm. The entry to the examination center will be closed at 9:20 am in the first shift. Similarly, the entry will be closed at 2:20 in the second innings. UPSC has advised the candidates to reach the examination venue well in time for frisking.

Online Bulletin Dot In :  यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन कल देश भर में होने जा रहा है। पहली पाली सुबह 9.30 बजे और दूसरी पाली 2.30 बजे शुरू होगी। पहली पारी में सुबह 9:20 पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसी तरह से दूसरी पारी में 2:20 पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। यूपीएससी ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वह फ्रिस्किंग के लिए समय रहते परीक्षा स्थल पर पहुंचे। यह भी ध्यान रखें कि उन्हें उनके ही प्रवेश पत्र में दिए गए परीक्षा केंद्र के अलावा किसी अन्य परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों के पास मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, पेनड्राइव, स्मार्ट वॉच, कैमरा अथवा ब्लूटूथ आदि नहीं होने चाहिए। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के साथ भारतीय वन सेवा परीक्षा 2023 भी होगी। भारतीय वन सेवा परीक्षा की मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स पास करना होगा। यानी दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रीलिम्स एग्जाम कॉ़मन होगा।

 

यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़े अहम नियम

 

  1. यूपीएससी ने कहा है कि अगर किसी उम्मीदवार को उसके एडमिट कार्ड में कोई गलती दिखती है तो वह आयोग से संपर्क करें। आयोग को भेजे पत्र में अपना नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन आईडी, परीक्षा का नाम व वर्ष का उल्लेख करें।
चक्रवात ‘मोका’ का दिखेगा असर, 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में बढ़ेगा तापमान,मौसम विभाग ने दी चेतावनी | IMD Alert , Today Weather Update
READ

 

  1. परीक्षा केंद्र अपने साथ एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट और ऑरिजनल फोटो पहचान पत्र जरूर लाएं। अंतिम परिणाम की घोषणा तक ई एडमिट कार्ड को अपने पास सुरक्षित रखें।

 

  1. ई-प्रवेश पत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की है और अगर कोई अन्य व्यक्ति इस ई-प्रवेश पत्र का प्रयोग करता है तो यह साबित करने का दायित्व अभ्यर्थी का है कि उसने किसी प्रतिरूपधारक की मदद नहीं ली है |

 

  1. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे। सुबह 9.20 बजे और दोपहर 2.20 बजे प्रवेश बंद होने के बाद किसी उम्मीदवार को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार फ्रिस्किंग के लिए समय रहते परीक्षा केंद्र पहुंचें।

 

  1. किसी भी तरह का मोबाइल, घड़ी या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट एग्जाम हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इन्हें स्विच ऑफ मोड में भी अपने पास न रखें।

 

  1. दोनों पेपरों में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी।

 

  1. अगर एडमिट कार्ड पर फोटो साफ नहीं है तो अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो (हर सेशन के लिए एक-एक ) जरूर लाएं। साथ में अपना फोटो पहचान पत्र जरूर लाएं

 

  1. सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर आने की सलाह दी गई है। तलाशी के समय मास्क हटाना होगा। हैंड सैनिटाइजर की छोटी शीशी ला सकते हैं।

 

  1. काले पेन के अलावा किसी अन्य पेन से दिए गए उत्तरों को चेक नहीं किया जाएगा।

 

  1. वे उम्मीदवार, जिन्होंने स्वयं के लिए स्क्राइब (लेखन सहायक) का विकल्प चुना है, उनके स्क्राइब को परीक्षा के लिए तभी अनुमति दी जाएगी जब ऐसे स्क्राइब के पास अलग ई एडमिट कार्ड होगा। खुद स्क्राइब के लिए ई एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे।
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में 782 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती | Integral Coach Factory Bharti 2023
READ

 

यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) , भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) समेत की तरह की सिविल सेवओं के लिए अधिकारियों का चयन करने के लिए प्रतिवर्ष तीन चरणों में प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराती है। इस भर्ती परीक्षा में हर साल करीब 9 लाख युवा बैठते हैं।

ये खबर भी पढ़ें:

पंजाब नेशनल बैंक में 240 पदों पर भर्ती, आवेदन हो गए हैं शुरू | PNB Recruitment 2023

 

Related Articles

Back to top button