.

पंजाब नेशनल बैंक में 240 पदों पर भर्ती, आवेदन हो गए हैं शुरू | PNB Recruitment 2023

नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | Punjab National Bank has invited applications for the Officer, Manager and Senior Manager posts. Applications for this have started from May 24. June 11 is the last date for application. Interested candidates can apply online by visiting the official website of Punjab National Bank, pnbindia.in. Let us tell you that there will be online exam and interview for this recruitment of PNB. Online test can be organized on 2nd July. A total of 240 posts are recruited. Of these, 30 posts are reserved for SC, 16 for ST, 54 for OBC, 22 for EWS and 78 for general.

Online Bulletin Dot In : पंजाब नेशनल बैंक ने ऑफिसर, मैनेजर और सीनियर मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन 24 मई से शुरू हो गए हैं। 11 जून आवेदन की आखिरी तारीख है। इच्छुक उम्मीदवार पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि पीएनबी की यह भर्ती  के लिए ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू होगा। 2 जुलाई को ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन किया जा सकता है। कुल 240 पदों पर भर्ती है। इनमें एससी के लिए 30, एसटी के लिए 16, ओबीसी के लिए 54, ईडब्लूएस के लिए 22 और सामान्य के लिए 78 पद आरक्षित हैं।

पदों की संख्या और ब्यौरा

जेएमजी स्के ल- I में अधिकारी लोन- 200

जेएमजी स्के ल- I में अधिकारी उद्योग -08

जेएमजी स्के ल- I में अधिकारी सिविल इंजीनियर -05

जेएमजी स्के ल- I में अधिकारी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर- 04

जेएमजी स्के ल- I में अधिकारी- आर्किटेक्ट 01

जेएमजी स्के ल- I में अधिकारी- अर्थशास्त्र 06

एमएमजी स्के ल- II में प्रबंधक-अर्थशास्त्र 04

एमएमजी स्के ल- II में प्रबंधक -डेटा साइंस 03

एमएमजी स्के ल- III में वरिष्ठ प्रबंधक – डेटा साइंस 02

एमएमजी स्के ल- II में प्रबंधक – साइबर सुरक्षा 04

एमएमजी स्के ल- III में वररष्ठ प्रबंधक – साइबर सुरक्षा

 

योग्यता-

इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 21-28 या 30 वर्ष रखी गई है।

 

भर्ती प्रक्रिया-

यह भर्ती  के लिए ऑनलाइन एग्जाम होगा, चुने गए उम्मीदवारों की लिस्ट बैंक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। जिसके बाद चुने गए उम्मीदवार का इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू के आधार पर ही अंतिम चयन किया जाएगा

 ज्यादा जानकारी के लिए यहां नोटिफिकेशन पढ़ें

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सहायक ग्रेड 03 और स्टेनो टाइपिस्ट पदों में निकली सीधी भर्ती | Revenue Department Vacancy


Back to top button