.

क्या घर में रख सकते हैं हिरण का सिंग, यहां जाने सिंग लगाने से क्या मिलता है लाभ : Vastu Tips For Home

Vastu Tips For Home:

 

Vastu Tips For Home: टूल्स | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : वास्तु शास्त्र में प्रत्येक पशु-पक्षी को किसी न किसी प्रकार की ऊर्जा से जोड़ा गया है। ऐसे में जब हम उस जानवर या पक्षी से जुड़ी कोई वस्तु या प्रतीक घर लाते हैं तो इसका असर हम पर और हमारे घर पर भी पड़ता है। ऐसे ही आज हम बात करेंगे हिरण के सींगों के बारे में। वास्तु शास्त्र में हिरण को चंचलता और तीव्रता से जोड़ा गया है। ऐसे में जब हम इसके प्रतीक के रूप में हिरण के सींग घर लाते हैं या हिरण के सींग का प्रतीक घर लाते हैं, तो यह हमारे जीवन पर कई तरह से प्रभाव डालता है।

 

क्या घर में हिरण के सींग रखे जा सकते हैं और अगर घर में हिरण के सींग रखना शुभ होता है तो घर में क्या शुभ प्रभाव देखने को मिलते हैं और जीवन में कौन से शुभ परिणाम व्यक्ति और उसके परिवार को मिलते हैं। आइये इसके बारे में जानें।

 

मिलती है सफलता (Vastu Tips For Home)-: घर में हिरण का सींग रखने से बाधित हुई सफलता पुनः प्राप्त हो जाती है. यानी कि अगर आपकी मेहनत का फल आपको नहीं मिल रहा है तो हिरण के सींग के शुभ प्रभाव से आपको सफलता मिलने लगेगी.

 

नकारात्मकता होती है दूर (Vastu Tips For Home)-: वहीं, अगर आपके घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मकता मौजूद है तो घर में हिरन के सींग रखने से वह नकारात्मकता  घर से बाहर चली जाती है और घर में सकारात्मकता का संचार होने लग जाता है.

 

सौभाग्य की होती है प्राप्ति (Vastu Tips For Home)-: साथ ही, हिरण के सींग घर में होने से सौभग्य का आगमान होता है. चंचल स्वभाव अगर घर में किसी का है तो उस चंचलता के साथ उस व्यक्ति में समझदारी भी आती है क्योंकि हिरण बुद्धि में तेज होता है.

 

पारिवारिक समस्या होती है दूर (Vastu Tips For Home)-: हिरण का सींग घर में लगाने से पारिवारिक क्लेश दूर होता है और घर में शांति एवं प्रेम का वास होता है क्योंकि स्वभाव से हिरण हमेशा झुंड में रहते हैं और इनमें आपसी सौहार्द बहुत गहरा होता है.

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin

Vastu Tips For Home

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d

 

ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।

 


Back to top button