.

पेन होल्डर को रखने के बारे में क्या कहता है वास्तुशास्त्र, सही दिशा में रखने से आती है सकारात्मकता : Vastu Tips For Pen Holder

Vastu Tips For Pen Holder:

 

Vastu Tips For Pen Holder: टूल्स | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : घर में किसी भी चीज को रखने की सही दिशा जानना बहुत जरूरी माना जाता है, नहीं तो इसका व्यक्ति के जीवन पर अशुभ प्रभाव पड़ता है और उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कई लोग लिखने के बाद पेन को कहीं रख देते हैं और ज्यादातर घरों में पेन होल्डर होने के बावजूद उसे सही दिशा में नहीं रखा जाता है. जिसके कारण अशुभ परिणाम भुगतने पड़ते हैं। (Vastu Tips For Pen Holder)

 

आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे की घर और ऑफिस में पेन होल्डर किस दिशा में रखना चाहिए.

 

(Vastu Tips For Pen Holder) घर में पेन होल्डर को इस दिशा में रखें

 

घर में पेन होल्डर को उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है. इससे व्यक्ति को पढ़ाई में सफलता मिलती है और उसे कभी किसी मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ता है.

 

पेन होल्डर है सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र-: पेन होल्डर सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र माना जाता है. इसलिए अगर आपके घर में पेन होल्डर में पेन नहीं रखें और इसके अलावा किसी भी दिशा में रखें हैं, तो इसे तुरंत ही हटा दें और होल्डर में ही रखें.

 

बिना कैप के न रखें पेन-: पेन होल्डर में बिना कैप के पेन को नहीं रखना चाहिए. इससे घर में कलह-क्लेश की स्थिति पैदा होती है और व्यक्ति को काम में कभी सफलता नहीं मिलती है. इसलिए भूलकर भी बिना कैप के पेन को पेन होल्डर में न रखें. (Vastu Tips For Pen Holder)

 

इस रंग का रखें पेन होल्डर-: अगर आप घर में पेन होल्डर रख रहें हैं, तो नीले रंग का पेन होल्डर रखें. यह शांति और शुद्धता का प्रतीक है. इसलिए पेन होल्डर को रखते समय इन बातों का ध्यान अवश्य रखें.

 

ऑफिस में पेन होल्डर इस दिशा में रखें-: ऑफिस में पेन होल्डर को पूर्व दिशा में रखें. इससे व्यक्ति को कभी भी असफलता का सामना नहीं करना पड़ेगा और शुभ परिणाम की भी प्राप्ति हो सकती है. वहीं वास्तु के अनुसार अगर ऑफिस में बैठा जाए, तो इससे व्यक्ति को जीवन में हमेशा तरक्की मिलती है. इसलिए ऑफिस में सही दिशा में बैठने के साथ पेन होल्डर को भी उसी दिशा में रखें. इससे पदोन्नति की प्राप्ति हो सकती है. (Vastu Tips For Pen Holder)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin

Vastu Tips For Pen Holder

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d

 

ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button