.

पूर्वांचल के दिग्गज लीडर Rajkishor Singh BJP में शामिल हुए , Mulayam Singh Yadav की सरकार में रहे हैं मंत्री

लखनऊ
लोकसभा चुनाव से पहले दूसरे दलों के नेताओं को शामिल करने के एजेंडे के तहत बीजेपी ने पूर्वांचल के बाहुबली नेता और सपा सरकार में मंत्री रहे राजकिशोर सिंह को पार्टी में शामिल करवा लिया. पूर्वांचल के एक और क्षत्रिय नेता के बीजेपी में शामिल हो जाने से जहां बस्ती और आस पास के क्षेत्र को साधने में पार्टी को मदद मिलेगी. वहीं, मौजूदा सांसद और प्रत्याशी हरीश द्विवेदी की राह आसान हो गयी है।गृहमंत्री अमित शाह के लखनऊ प्रवास के दौरान राजकिशोर और उनके भाई बृजकिशोर सिंह डिंपल अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हो गए.

चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थाम लिया. गृह मंत्री अमित शाह के लखनऊ दौरे पर सुबह उनसे मुलाकात करने के बाद दोनों भाइयों ने शाम को बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ले ली।डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, यूपी सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर और बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी की मौजूदगी में राजकिशोर और बृजकिशोर अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए. बड़ी संख्या में बस्ती क्षेत्र के स्थानीय नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख भी राजकिशोर के साथ बीजेपी में शामिल हो गए.

'साकार होने जा रहा 400 पार का नारा'

इस मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक  ने कहा कि इनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. वहीं, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा,'प्रधानमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर लोग भाजपा की ओर आकर्षित हो रहे हैं और अबकी बार 400 पार का नारा साकार होने जा रहा है.'

विश्व के 20 देशों में 65% बच्चों को जरूरी पोषक आहार नहीं मिल पा रहा :रिपोर्ट
READ

बस्ती सीट के चुनाव में दिखेगा रणनीति का असर

मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे पूर्वांचल के बाहुबली नेता राजकिशोर सिंह का बस्ती में प्रभाव है. खास तौर पर क्षत्रिय वोटरों पर प्रभाव की वजह से इसे बीजेपी की रणनीतिक पहल माना जा रहा है. राजकिशोर सिंह और उनके भाई बृजकिशोर सिंह को पार्टी में शामिल कराने से बस्ती में अब बीजेपी की राह आसान हो गई है. कभी मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे राजकिशोर इस वक्त राजनीति में हाशिए पर थे.

कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था 2019 का चुनाव

दरअसल, अखिलेश यादव से नाराजगी के बाद उनको (राजकिशोर) सपा से अलग होना पड़ा. साल 2019 का लोकसभा चुनाव उन्होंने कांग्रेस से लड़ा था और तीसरे स्थान पर रहे थे. इस बार भी करीबी उनके निर्दलीय बस्ती से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे थे. ऐसे में राजनीतिक रसूख और बस्ती में प्रभाव की वजह से लोकसभा चुनाव में राजकिशोर न सिर्फ बीजेपी प्रत्याशी को वोटों का नुकसान पहुंचा सकते थे, बल्कि उस क्षेत्र में क्षत्रिय वोटरों को प्रभावित भी कर सकते थे.

क्या है बीजेपी की रणनीति

पूर्वांचल खास तौर पर बस्ती में ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज को एक करने में बीजेपी की रणनीति के तौर कर इसे देखा जा रहा है. ऐसे में बीजेपी ने राजकिशोर को शामिल करा कर न सिर्फ बस्ती सीट का कांटा निकाल दिया, बल्कि पूर्वांचल चुनाव से पहले क्षत्रिय समाज को संदेश भी देने की कोशिश की है. इससे पहले 29 अप्रैल को ही पार्टी में पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह का निष्कासन खत्म कर क्षत्रिय समाज को संदेश देने की कोशिश की थी.

हड़प्पा संस्कृति के नए साक्ष्य हरियाणा के राखीगढ़ी में मिले, जानिए अब ये लगा ASI के हाथ hadappa sanskrti ke nae saakshy hariyaana ke raakheegadhee mein mile, jaanie ab kya laga asi ke haath
READ

मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे हैं राजकिशोर

राजकिशोर को पूर्वांचल के बाहुबली नेताओं में गिना जाता है. वैसे तो राजकिशोर बीएसपी और कांग्रेस में भी रहे हैं और उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था, जिसमें तीसरे स्थान पर रहे थे, लेकिन उनकी पहचान समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ी है. कभी मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहे राजकिशोर तीन बार विधायक और मुलायम सिंह सरकार में मंत्री और अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे हैं. राजकिशोर के भाई बृजकिशोर सिंह डिंपल भी पूर्व राज्य मंत्री हैं. पिछले साल निकाय चुनाव से पहले मायावती ने दोनों भाइयों को बीएसपी से निष्कासित कर दिया था. उसके बाद से दोनों राजनीतिक ठिकाने की तलाश में थे.

 


Back to top button