.

विहिप नहीं निकाल पाई आक्रोश रैली, पुलिस और प्रशासन बने बाधा l Onlinebulletin

बिलासपुर। नागरिक सुरक्षा मंच और विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले कवर्धा की घटना के विरोध में मंगलवार को प्रदेशभर में विरोध रैली का आयोजन किया गया। बिलासपुर में प्रशासन द्वारा रैली की अनुमति नहीं दिए जाने पर विहिप के कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ स्कूल में एकत्र हो सभा किए और वहीं से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

कवर्धा की घटना को प्रायोजित और एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद द्वारा मंगलवार को कथित आक्रोश रैली को बिलासपुर में प्रशासन ने अनुमति नहीं दी लेकिन छत्तीसगढ़ स्कूल में एकत्र होने और वही सभा का आयोजन करने की अनुमति अवश्य दे दिया।

इसके बाद भी पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर तगड़ी व्यवस्था कर रखी थी । छत्तीसगढ़ स्कूल के बाहर टीन के शेड और बेरिकेटिंग से किसी के भी निकलने की गुंजाइश नहीं थी। वही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगा और रास्ता बंद करके पुलिस ने विहिप की रैली पर पानी फेर दिया।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष धरम कौशिक, सांसद अरुण साव, विधायक डा. कृष्णमूर्ति बांधी, विहिप नेता बृजेंद्र शुक्ला, प्रफुल्ल शर्मा, विनोद तिवारी, डा ललित माखीजा, मनीष अग्रवाल, दुर्गा सोनी, महेंद्र जैन समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विवाद और तनाव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल परिसर के अलावा स्कूल पहुंचने वाले सभी मार्गों पर घेराबंदी कर दी थी। छत्तीसगढ़ स्कूल को पुलिस प्रशासन ने छावनी में तब्दील कर दिया था ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुशांगिक संगठनों द्वारा बीते तीन दिनों से प्रदेशभर में बैठक कर कवर्धा घटना के विरोध के लिए माहौल बनाया। अनुशांगिक संगठनों की कोशिश थी कि हिन्दू समाज के बैनर तले घटना के विरोध करने वाले इकठ्ठे हों और कवर्धा घटना को लेकर विरोध दर्ज कराया जाए।

बिलासपुर जिला मुख्यालय में एकत्रितकरण के लिए छत्तीसगढ़ स्कूल परिसर को तय किया गया और दोपहर 1 बजे एकत्रितकरण के बाद शहर के विभिन्न् मार्गों से होते हुए रैली कलेक्टोरेट तक ले जाने और राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने की योजना विहिप की थी मगर प्रशासन ने रैली और सभा की अनुमति नहीं दी। जिससे विहिप के लोग छत्तीसगढ़ स्कूल में ही सभा कर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया।

हिन्दू समाज के बैनर तले स्कूल परिसर में लोगों को जमावड़ा होना था। आरएसएस व अनुशांगिक संगठनों के पदाधिकारियों व समाज प्रमुखों सहित रैली में शामिल होने स्कूल परिसर में इकठ्ठा हों इसके पहले ही पुलिस प्रशासन ने बेरिकेटिंग के साथ ही पहुंच मार्ग पर टिन की दीवार खड़ी कर दी। पुलिस की कोशिश थी कि बेरिकेटिंग के बाद स्कूल परिसर में ना कोई आए और ना ही किसी को भीतर जाने की अनुमति ही दें।


Back to top button