पाना चाहते हैं लम्बे और चमकदार नाख़ून ! तो आज से ही आजमाएं ये घरेलू उपाय | Nail Groth Tips
Nail Groth Tips : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Different types of nail arts also look great on long nails, but many girls complain that there is no growth of their nails, due to lack of growth, they cannot even get a good shape. Long and beautiful nails are the first wish of girls. If they are strong and their growth is good, then the beauty of the hands gets enhanced. In such a situation, today we are going to tell you some such home remedies which will make your nails grow faster.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : लंबे नाखूनों पर अलग-अलग तरह के नेल आर्ट्स भी बहुत अच्छे लगते हैं लेकिन बहुत सी लड़कियों की यह शिकायत होती है कि उनके नाखूनों की ग्रोथ नहीं होती, ग्रोथ न होने के कारण इन्हें अच्छी शेप भी नहीं मिल पाती. लंबे और खूबसूरत नाखून लड़कियों की पहली चाहत होती है. अगर यह मजबूत हों और इनकी ग्रोथ अच्छी हो तो हाथों की खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं. ऐसे में आज आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं जिनसे आपके नाखून तेजी से बढ़ेंगे. (Nail Groth Tips)
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करके आप नाखूनों की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं. इसमें मौजूद विटामिन E नाखूनों को पोषण देने में मदद करता है और इसे लगाने से खून का फ्लो भी नाखूनों में बढ़ने लगता है. रोजाना इस तेल की मालिश करने से इनकी ग्रोथ होने लगेगी. (Nail Groth Tips)
एप्पल साइड विनेगर
एप्पल साइड विनेगर भी नाखूनों की ग्रोथ करने में मदद करता है. एक चम्मच घिसे हुए लहसुन में एक चम्मच एप्पल साइड विनेगर मिलाएं. दोनों चीजों को मिक्स करके नाखूनों पर 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. तय समय बाद इन्हें धो लें नियमित इस्तेमाल से आपको फर्क दिखने लगेगा. (Nail Groth Tips)
नारियल का तेल
इस तेल में पाए जाने वाले फैटी एसिड और अन्य पोषक तत्व नाखूनों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करेंगे. रोजाना इस तेल की मसाज नाखूनों पर करने से नाखून बढ़ने लगेंगे.
लहसुन
लहसुन नाखून बढ़ाने के लिए बहुत ही असरदार नुस्खा है. इसके लिए लहसुन को दो टुकड़ों में काट लें फिर 10 मिनट तक इसे नाखूनों पर रगड़ें. रोजाना ऐसे करने के कुछ ही दिनों में इनकी ग्रोथ होने लगेगी.(Nail Groth Tips)
संतरे का रस
संतरे का रस इस्तेमाल करके आप नाखून बढ़ा सकते हैं. संतरे के जूस को 10 मिनट के लिए नाखूनों पर लगाएं इसके बाद गुनगुने पानी से हाथ धो लें. कुछ दिनों तक यही नुस्खा इस्तेमाल करने से नाखून बढ़ने लगेंगे. (Nail Groth Tips)
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल में सुपरवाइजर पदों पर भर्ती, Apply Now | MP Metro Rail Supervisor Bharti 2023