.

एंग्जाइटी जैसी परेशानी से नहीं मिल रहा है छुटकारा ! दूर करने के लिए करें शुक्र की शांति, यहां देखें उपाय | Ways to Get Rid of Anxiety

Ways to Get Rid of Anxiety : टूल्स | Career, relationships, personal problems in youth like love affair, unsuccessful marriage, unemployment after studies and uncertainty about future, which lead to depression, anxiety, psychosis, personality disorder. The way he comes out of all these situations, he gets buried under the burden of more than the expectations of the family. Then meaningless competition and maintenance of social status, breakdown of family, loneliness gradually give stress.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : युवावस्था में कॅरियर, रिश्ते, व्यक्तिगत समस्याएं जैसे लव अफेयर, असफल विवाह,पढ़ाई उसके उपरांत बेरोजगारी और भविष्य के प्रति अनिश्चितता जिससे डिप्रेशन, एंग्जाइटी, सायकोसिस, पर्सनालिटी डिसऑर्डर की स्थिति बन जाती है। इन सब परिस्थितियों से वह जैसे तैसे निकलता है तो परिवार की जरूरत से ज्यादा अपेक्षाओं के बोझ तले दब जाता है। फिर अर्थहीन प्रतिस्पर्धा और सामाजिक स्थिति को बनाये रखना, परिवार का टूटना, अकेलापन धीर धीरे तनाव देता जाता है। (Ways to Get Rid of Anxiety)

 

जब कोई लगातार परेशान दिखे या कई बार डिप्रेशन से भरी बाते करें या व्यवहार करें या ऐसा व्यक्ति बहुत ज्यादा दुखी रहने लगे तथा अनिद्रा का शिकार हो जाए तो ये अवस्थाएं बेहद तनाव के खतरों को दर्शाती हैं। कोई व्यक्ति गंभीर मानसिक स्थिति तक पहुंच गया हो ऐसी मानसिकता को आम तौर पर आसानी से नहीं जाना जा सकता किंतु उस व्यक्ति की कुंडली का विश्लेषण कर उसकी मानसिकता और तनाव को समझा जा सकता है। (Ways to Get Rid of Anxiety)

 

जैसे कि किसी व्यक्ति की कुंडली में अगर उसका तृतीयेश छठवे, आठवे या बारहवे स्थान में हो या ये ग्रह राहु जैसे ग्रहों से पापाक्रांत हो तो ऐसे ग्रहों की स्थिति बेहद निराशा पैदा कर सकती है साथ ही अगर मारकेश मारक हो जाए और ऐसे ग्रहों की दशाओं में व्यक्ति तनाव के कारण डिप्रेशन में जा सकता है। (Ways to Get Rid of Anxiety)

 

अतः इन दशाओं में अगर किसी व्यक्ति को डिप्रेशन दिखाई दे तो उनके ग्रह दशाओं की जानकारी प्राप्त कर ग्रह शांति कराना, अकेलापन दूर करने के प्रयास करना तथा मनःस्थिति को समझते हुए उस व्यक्ति की प्रतिकूल परिस्थिति का मूल्यांकन करते हुए उसे आवश्यक सहयोग प्रदान करने का प्रयास करना चाहिए। (Ways to Get Rid of Anxiety)

 

इसके अलावा सप्तमेश जो कि कालपुरूष की कुंडली में द्वितीय एवं सप्तम भाव का कारक होता है और किसी की कुंडली में अगर शुक्र तीसरे, एकादश या द्ववादश भाव में हो तो ऐसे व्यक्ति को शुक्र की दशा में अकेलेपन का तनाव होता है। इसके लिए शुक्र की शांति करना, दुर्गा कवच का पाठ करना, सफेद वस्तुओं का दान करना चाहिए।… (Ways to Get Rid of Anxiety)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Ways to Get Rid of Anxiety

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

शिकार के लिए शेरनियों के झुंड ने लगाईं पूरी ताकत, लेकिन हुआ कुछ ऐसा, किसी ने सोचा न होगा- देखें वीडियो | Wild Animal Fight Video

 


Back to top button