.

हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं, छुट्टियों में तुम्हारी बहुत याद आएगी…पढ़कर फाड़ देना किसी को दिखाना मत; टीचर ने कक्षा आठ की छात्रा को लिखा लव लेटर | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

कन्नौज | [उत्तर प्रदेश बुलेटिन] | We love you very much, will miss you a lot during the holidays… Tear it after reading it and don’t show it to anyone; Teacher wrote love letter to Class VIII student.

 

शिष्य और गुरु का रिश्ता बहुत ही अटूट होता है, लेकिन कुछ दिलफेक आशिक मिजाज शिक्षक अपनी हरकतों के चलते इस पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने से बाज नहीं आते। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सामने आया है। वहीं पीड़ित छात्रा के पिता द्वारा शिक्षक को मामले को लेकर फोन किए जाने पर जाति सूचक गली देने की बात कही जा रही है।

 

यहां एक जूनियर स्कूल में आठवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा से पास में स्थित प्राइमरी स्कूल का शिक्षक दिल लगा बैठा। बाकायदा उसने छात्रा को लव लेटर लिखकर अपनी भावनाओं का इजहार किया है। छात्रा ने यह बात अपने परिजनों को बता दी। पिता ने सदर कोतवाली पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।

 

हालांकि अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। उधर मामला सामने आने पर बीएसए ने विभागीय जांच शुरू करवा दी है। बीएसए ने बताया कि बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

 

शिक्षक और छात्रा के पवित्र रिश्ते को दागदार बनाने का यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मलिकापुर स्थित प्राइमरी स्कूल के शिक्षक से जुड़ा है। प्राइमरी स्कूल के एक शिक्षक पर आरोप है कि वह पास ही स्थित जूनियर स्कूल की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा को परेशान करता है। वह अपने स्कूल जाती है तो शिक्षक अपने स्कूल में बुलाता है। छेड़खानी करता है।

 

इसी दौरान 30 दिसंबर को उसने बाकायदा छात्रा को एक प्रेमपत्र भी लिख दिया। जिसमें उसने अपने प्रेम का इजहार किया है। स्कूल बंद होने पर मोबाइल से बात करने और बाद में मिलने की बात कही है। पकड़े जाने के डर से उसने यह चिट्ठी को पढ़ने के बाद फाड़ देने की बात कही है।

 

छात्रा के पिता का कहना है कि उसे जब यह बात पता चली तो उसने सहायक अध्यापक से उसके मोबाइल पर बात की। इस पर वह वह उसे जातिसूचक गालियां देते हुए धमकाने लगा। जान से मारने की भी धमकी दी। बाद में दूसरे नंबर से भी कॉल कर उसे धमकी दी गई।

 

छात्रा के पिता की शिकायत पर बीएसए कौस्तुभ सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच शुरू करा दी है। उन्होंने बताया कि कन्नौज सदर ब्लॉक के बीईओ से इसकी जांच करवाई जा रही है। वह छात्रा से मिलकर उससे बात करेंगे। बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

पिता बोले, लेटर मिला तो डर गई बेटी

 

इस पूरे मामले में छात्रा का पिता का कहना है कि सहायक अध्यापक ने उसकी बेटी को यह चिट्ठी तब दी जब वह 30 दिसंबर को स्कूल जा रही थी। उसे कहा था कि इसे पढ़कर फाड़ देना। चिट्ठी मिलने से वह घबरा गई। स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर पहुंची और पूरी बात परिजनों को बता दी। उसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया।

 

यह लिखा है चिट्ठी में 

 

हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं। छुटि्टयों में तुम्हारी बहुत याद आया करेगी। हम तुम्हें बहुत मिस करेंगे। अगर तुम्हें फोन मिले तो फोन कर लिया करना। छुटि्टयों से पहले एक बार हमसे मिलने जरूर आना। अगर प्यार करती हो तो जरूर आओगी। अगर हम तुम्हें आठ बजे बुलाए तो तुम स्कूल जल्दी आ सकती हो। अगर आ सको तो बता देना। और हम तुमसे बहुत सी बातें करना चाहते हैं। तुम्हारे पास बैठकर, एक-दूसरे को अपना बनाकर, जीवन भर के लिए तुम्हारे होना चाहते हैं। हम तुम्हें हमेशा प्यार करते रहेंगे। पढ़कर फाड़ देना किसी को दिखाना मत।

 

ये खबर भी पढ़ें: 

कोहरा बना काल; धुंध के कारण हाथियों के पास पहुंच गई महिला, एक ने कुचल कर मार डाला, छत्तीसगढ़ की घटना | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

 


Back to top button