.

कोहरा बना काल; धुंध के कारण हाथियों के पास पहुंच गई महिला, एक ने कुचल कर मार डाला, छत्तीसगढ़ की घटना | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

अंबिकापुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | CG News bulletin: time became fog; Woman reached near elephants due to fog, one crushed to death, Chhattisgarh incident. अंबिकापुर जिले के प्रतापपुर वन क्षेत्र के गौरा गांव में गुरूवार सुबह हाथियों ने खेत की ओर गई 62 वर्षीय वृद्धा को कुचलकर मार डाला। क्षेत्र में 35 से 40 हाथियां का ग्रुप घूम कर रहा है। बुधवार को हाथियों का यह दल पास के गांव बगरा के जंगलों में मौजूद था। 

 

बताया गया है कि, धुंध के कारण महिला, हाथियों को दूर से नहीं देख सकी और हाथी के पास पहुंच गई। जिसके बाद हाथियों ने उसे कुचलकर मार दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में हाथियों से दहशत है।

 

जानकारी के अनुसार प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के धरमपुर बीट में 35 से 40 हाथियों का दल कई दिनों से मौजूद है। बुधवार को हाथियां का यह दल बगरा के जंगलों में मौजूद था। घूमते-टहलते रात को हाथियों का दल गौरा पहुंच गया। सुबह करीब 5.30 बजे गौरा निवासी परातो बाई पति घुरलाही 62 वर्ष खेत की ओर जाने के लिए निकली थीं।

 

गौरा गांव में खेतों में लगे गन्ने की फसल के पास हाथियों का दल मौजूद था। सुबह घने कोहरे के कारण परातो हाथियों के दल को दूर से नहीं देख सकीं और वह हाथियों के पास पहुंच गई।

 

जैसे ही वह हाथी के पास पहुंची, किनारे मौजूद एक हाथी सामने आ गया। इससे पहले की वह भाग पाती, हाथी ने उसे सूढ़ से उठाकर पकड़ लिया और पटक कर पैरों से कुचल दिया। मौके पर ही परातो बाई की मौत हो गई।

 

वनविभाग ने किया लोगों को सतर्क

 

घटना की सूचना पर प्रतापपुर रेंजर विनय टंडन वन दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे। वन दस्ते ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन दस्ते ने परिजनों को तत्काल मुआवजा राशि 25 हजार रुपये दिया।

 

अब भी घूम रहा हाथियों का दल

 

हाथियों का दल अब भी गौरा के पास ही डटा हुआ है। वन अमले ने घटना के बाद मुनादी कराकर लोगों को सतर्क कर दिया है। हाथियों की मौजूदगी से गौरा के साथ कोटेया, बगरा व भरदा गांव के लोग सहमें हुए हैं। धरमपुर सर्किल में हाथी पूर्व में भी कई लोगों की जान ले चुके हैं।

 

निगरानी के दिए गए थे निर्देश

 

सूरजपुर डीएफओ संजय यादव ने बताया कि ठंड के मौसम में धुंध को देखते हुए लोगों को सकर्त किया जा रहा है। वनअमले की दो दिनों पूर्व बैठक लेकर उन्हें हाथियों पर निगरानी करने के निर्देश दिए गए थे। वन विभाग ने लोगों को जंगल के पास नहीं जाने एवं धुंध में सतर्क होकर कहीं आने-जाने की सलाह दी है।

 

ये खबर भी पढ़ें:

आरक्षण की पुरानी व्यवस्था का आदेश: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने अपनी भर्तियों में 16-20-14 % का फॉर्मूला लागू करने कहा, यहां पढ़ें वह सबकुछ जो आपको जानना जरूरी है | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button