.

पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का जारी हुआ रिजल्ट, 90% छात्र पास

कोलकाता

पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने आज, 8 मई, 2024 को हायर सेकेंडरी (HS) या कक्षा 12वीं बोर्ड एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड ने 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया है. इस साल पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड परीक्षा में 7 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे. इस साल का ओवरऑल पास प्रतिशत 90 रहा है.

WB HS 2024 में कुछ 7,55,324 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. इसमें 6,79,784 छात्र पास हुए हैं.

    60 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र: 40.92 प्रतिशत छात्र
    70 प्रतिशत और उससे अधिक अंक लाने वाले छात्र: 22.38 प्रतिशत छात्र
    80 प्रतिशत और अंक अंक लाने वाले छात्र: 8.47 प्रतिशत छात्र
    90 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र: 1.23 प्रतिशत छात्र

    साइंस स्ट्रीम: 97.19% छात्र पास
    आर्ट्स स्ट्रीम: 88.2% छात्र पास

रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई है. इस कॉन्फ्रेंस में कुल पास प्रतिशत, छात्र-छात्राओं का पास प्रतिशत आदि जानकारी दी गई है. बोर्ड के अनुसार, रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 3 बजे एक्टिव किया जाएगा. छात्रों को अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक करने के लिए अभी इंतजार करना होगा. 3 बजे के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट और आजतक.इ की वेबसाइट पर परिणाम चेक कर सकेंगे.


Back to top button