.

सर्दी में ठंड के कारण पानी पीना कम ना करें…हो सकते हैं ये नुकसान, इन 7 तरीकों से खुद को रखें हाइड्रेटेड… Winter Hydration

Winter Hydration: Winter Dehydration :

 

 

Winter Hydration: Winter Dehydration: नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : पानी हमारे जीवन का सबसे अमूल्य तत्व है. पानी के बिना जीवन की कल्पना नामुमकिन है. हमारे शरीर में 70 परसेंट पानी होता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक स्वस्थ इंसान को हर दिन 7 से 8 गिलास पानी पीना चाहिए. ठंड के दिनों में हर रोज इतना पानी पीना मुश्किल होता है. बहुत से लोग तो सर्दियों में दिन भर में सिर्फ एक से दो गिलास ही पानी पीते हैं. (Winter Hydration: Winter Dehydration)

 

डिहाइड्रेशन क्यों होता है?

 

ठंड में कम प्यास लगती है, जिसकी वजह से पानी पीने की भी इच्छा नहीं होती है. ऐसे में शरीर में डिहाइड्रेशन होने लगता है. डिहाइड्रेशन को सरल भाषा में कहें तो शरीर में पानी की कमी होने लगती है, जिसकी वजह से शरीर में कई बीमारियां होने लगती हैं. जैसे- तनाव होना, चिड़चिड़ा होना, बेचैनी होना, कब्ज होना, चक्कर आना आदि. इसलिए अच्छे सेहत के लिए पानी पीना बहुत जरूरी होता है. आइये जानते हैं कि पानी पीने के साथ और किन तरीकों से खुद को हाइड्रेट रख सकते हैं. (Winter Hydration: Winter Dehydration)

 

1- पीएं भोजन के साथ पानी

 

हर मील के साथ पानी पीने की हैबिट डालें. ऐसा करने से शरीर में पानी की कमी को दूर किया जा सकता है. अगर सादा पानी पीने से बोर हो चुके हैं तो पानी में नींबू निचोड़ कर पी सकते हैं. नींबू पानी पीने से खाना पचने में भी आसानी होती है. (Winter Hydration: Winter Dehydration)

 

2- शामिल करें हाइड्रेटेड फूड को दिनचर्या में

 

सूप, स्टू न केवल सर्दियों में आराम देते हैं बल्कि शरीर के वटर लेवल को भी मेंटेन रखते हैं. इसके अलावा, एवोकाडो, जामुन, टमाटर जैसे हाई वॉटर कंटेंट वाले फलों और सब्जियों को डेली लाइफ में शामिल कर सकते हैं.

 

3- बनाए रखें घर के अंदर की नमी

 

कमरे के अंदर की नमी भी आपको हाइड्रेटेड रहने में मदद करती है. घर के अंदर नमी के स्तर(Humidity Level) को नियंत्रित करने के लिए ह्यूमिडिफायर का उपयोग कर सकते हैं. ड्राई एयर श्वांस के माध्यम से शरीर में जाता है और पानी की कमी को बढ़ा सकता है.

 

4- रखें त्वचा को मॉइस्चराइज

 

त्वचा के माध्यम से भी शरीर में वाटर लेवल को मेंटेन रखा जा सकता है. त्वचा को मॉइस्चराइज रखने से पानी शरीर में लॉक हो जाता है जो शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. (Winter Hydration: Winter Dehydration)

 

5- बनाएं पानी पीने की दिनचर्या

 

शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए पानी पीने की दिनचर्या बनाएं. दिन भर में कितना पानी पीना है उसका एक लिमिट सेट करें और उसपर अमल करें. कोशिश करें कि खुद के साथ एक पानी की बोतल रखें. डिहाइड्रेशन से बचने का ये एक सबसे कारगर और आसान तरीका है.

 

6- पीएं गर्म पेय पदार्थ

 

गर्म, बिना कैफीन वाले ड्रिंक को डाइट में शामिल करें, जैसे- हर्बल चाय, गुनगुना पानी. ये भी शरीर में वाटर लेवल को मेंटेन रखने में मदद करता है. (Winter Hydration: Winter Dehydration)

 

7- शामिल करें इलेक्ट्रोलाइट्स को

 

इलेक्ट्रोलाइट वाले ड्रिंक को डाइट में शामिल करें जैसे दूध, नारियल पानी आदि. व्यायाम करने के बाद, स्पोर्ट्स ड्रिंक या नारियल पानी पीयें. इसके अलावा आप पानी में एक चुटकी नमक या इलेक्ट्रोलाइट पाउडर मिलाकर पी सकते हैं.

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Winter Hydration

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

देखें वीडियो: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने बताई जिंदगी क्या है? चंद सेकेंड में दिखा दी पूरी जर्नी, भावुक कर देगा वीडियो…. AI Viral Video


Back to top button