.

Cheap Mobile : Vivo ने मामूली कीमत पर इकोफाइबर लेदर के साथ शानदार परफॉर्मेंस वाला 5G फोन लॉन्च किया, स्पेसिफिकेशन्स देखकर आप दीवाने हो जाएंगे…

ToP News : Cheap Mobile :

 

 

ToP News : Cheap Mobile : नई दिल्ली | [गैजेट्स बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : यह स्मार्टफोन Vivo Y200 5G का अपडेटेड वर्जन है, जिसे अक्टूबर-2023 में Snapdragon 4 Gen 1 चिप के साथ पेश किया गया था। अब कंपनी ने इसे नए स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिप ऑनबोर्ड के साथ बाजार में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। Vivo Y200e 5G को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। (Cheap Mobile)

 

उपलब्धता और कीमत

 

Vivo ने भारतीय बाजार में Y200e 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि Vivo Y200e भारत का पहला स्मार्टफोन है जिसके बैक पैनल पर इकोफाइबर लेदर फिनिश की एंटी-स्टेन कोटिंग दी गई है। Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन IP5X डस्ट रेजिस्टेंस और IPX4 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग से लैस है। इसके अलावा, फोन दाग, खरोंच, दैनिक यूवी उम्र बढ़ने, पहनने के प्रतिरोध और दैनिक पसीने के संक्षारण प्रतिरोध के साथ आता है। (Cheap Mobile)

 

RAM:

 

6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये है। फोन के दो रंग विकल्प हैं: ब्लैक डायमंड और सैफ्रन ऑरेंज। Y200e 5G भारत में वीवो इंडिया वेबसाइट, ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी बिक्री 27 फरवरी से शुरू होगी. (Cheap Mobile)

 

स्पेसिफिकेशन: वीवो Y200e 5G के:

 

display:

 

Vivo Y200e 5G में 6.67 इंच अल्ट्रा विज़न AMOLED डिस्प्ले है। यह FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 394ppi पिक्सल डेंसिटी, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। यह डिवाइस डुअल स्पीकर से लैस है। (Cheap Mobile)

 

Camera:

 

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस और एक फ्लिकर सेंसर शामिल है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। (Cheap Mobile)

 

Funtouch Operating System:

 

डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर काम करता है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिप ऑनबोर्ड मिलता है। (Cheap Mobile)

 

processor and memory

 

प्रोसेसर के सपोर्ट में 6GB और 8GB LPDDR4X रैम और 8GB तक वर्चुअल रैम का ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज के लिए 128GB की UFS 2.2 मैमोरी मिलती है, जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। (Cheap Mobile)

 

Battery:

 

पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

connectivity:

 

डिवाइस डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS और एक USB-C पोर्ट जैसे ऑप्शन के साथ आता है। इसमें IP54-रेटेड डस्टप्रूफ और वॉटर-रेसिस्टेंट चेसिस है। (Cheap Mobile)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/oninebu।।etindotin

Cheap Mobile

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSd

 

ONINE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, समसामयिक विषयों और कई अन्य के लिए oninebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक oninebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button