Women Specific Job Fair : 146 पदों पर होगी भर्तियां… जॉब फेयर इस तारीख को… देखें पूरी डिटेल….. | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Women Specific Job Fair : दुर्ग | [जॉब बुलेटिन] | There will be recruitment on 146 posts… Job Fair on this date… See full details.
Online bulletin dot in वूमन स्पेसिफिक जॉब फेयर (महिलाओं हेतु विशेष) प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 30 जनवरी को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में समय – प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। जिसमें विनायक जॉब कन्सल्टेंट, रायपुर एवं फाइंड दक्ष, भिलाई के द्वारा कुल 146 रिक्त पदो के लिए नियुक्तिः की जायेगी। (Women Specific Job Fair)
अतः इच्छुक अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं 2 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में उपस्थित हो सकते हैं।
रिक्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिये जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, दुर्ग के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।(Women Specific Job Fair)
ये खबर भी पढ़ें: