.

महिलाओं को सरकार इस नई योजना के तहत मिलेगा 50 लाख तक का लोन, ऐसे करें अप्लाई | Sarkari Yojana

Women Startups : नई दिल्ली | [सरकारी योजना] | Small scale industries and start-ups are being continuously promoted by the Central and State Governments to make women economically empowered. In this sequence, the Government of Chhattisgarh has started a wonderful scheme for women entrepreneurs. Under the scheme, the government introduced a new policy to provide financial assistance, incentives and subsidies to women entrepreneurs to start or expand their business. State Chief Minister Bhupesh Baghel announced the ‘State Women Entrepreneurship Policy, 2023-28’.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : महिलाओं को आर्थिक रूप से शक्तिशाली बनाने के लिए केंद्र और राज्‍य सरकारों की तरफ से लघु उद्योग और स्‍टार्टअप को लगातार बढ़ावा द‍िया जा रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार ने महिला उद्यमियों के ल‍िए शानदार योजना शुरू की है। योजना के तहत सरकार ने मह‍िला उद्यमि‍यों के व्यवसाय शुरू करने या उसका विस्तार के लिए वित्तीय मदद, प्रोत्साहन और सब्सिडी प्रदान करने के ल‍िए नई नीति पेश की. राज्‍य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘राज्य महिला उद्यमिता नीति, 2023-28 की घोषणा की. (Sarkari Yojana)

Sarkari Yojana

ट्व‍िटर पर की नई नीत‍ि की घोषणा :

 

ट्व‍िटर पर सरकार की नई नीत‍ि की घोषणा करते हुए मुख्‍यमंत्री बघेल ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य महिलाओं को नौकरी देने वाला बनाना है, नौकरी मांगने वाला नहीं. बघेल ने ट्वीट किया, ‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने ‘राज्य महिला उद्यमिता नीति, 2023-28′ शुरू की है. हमारा उद्देश्य है क‍ि राज्‍य की महिलाएं सिर्फ नौकरी मांगने वाली नहीं, नौकरी देने वाली भी बनें. नए स्टार्टअप, नए व्यवसाय से प्रदेश को आगे बढ़ाएं.’ (Sarkari Yojana)

 

मह‍िलाओं को म‍िल सकेगा इतना लोन :

 

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि सरकार की तरफ से पेश की गई नई नीति का लक्ष्य महिला समूह, उद्यमियों, उनके व्यापार और स्टार्टअप का तेजी से विकास करना है. उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत राज्य की महिलाओं को विनिर्माण उद्यम स्थापित करने के लिए 50 लाख रुपये तक, सेवा उद्यमों के लिए 25 लाख रुपये तक और व्यावसायिक उद्यमों के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन देने का प्रावधान किया गया है. (Sarkari Yojana)

 

आर्थिक निवेश प्रोत्साहन प्रदान द‍िया जाएगा :

 

अधिकारी ने कहा कि महिलाओं को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम विनिर्माण एवं सेवा उद्यम स्थापित करने के लिए भी उन्हें आर्थिक निवेश प्रोत्साहन प्रदान द‍िया जाएगा। उन्होंने बताया कि उद्यमियों को नई इकाई में उत्पादन शुरू होने की तारीख से छह से 16 साल के लिए शुद्ध रूप से राज्य माल एवं सेवा कर का भुगतान किया जाएगा. इसी तरह, महिला उद्यमियों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं में परियोजना के चालू होने की तारीख से छह से 12 साल के लिए बिजली शुल्क में छूट भी शामिल है. (Sarkari Yojana)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

डाइट में शामिल करें ये 5 वेज फूड, मिलेगा भरपूर विटामिन-B | Health Tips

 


Back to top button