.

देवी- देवताओं की तस्वीरें नदी में विसर्जित कर 250 दलितों ने अपनाया बौद्ध धर्म, कलेक्टर- एसपी ने कही ये बड़ी बात | ऑनलाइन बुलेटिन

जयपुर | [राजस्थान बुलेटिन] | राजस्थान के बारां जिले के छबड़ा में धर्म परिवर्तन मामले में नया मोड आ गया है। बारां के छबड़ा क्षेत्र के भूलोन गांव में हुए करीब 250 लोगों के धर्म परिवर्तन करने के दावे के बीच कलेक्टर और एसपी भूलोन पहुंचे। Conversion in Chhabra: दलित परिवारों के धर्म परिवर्तन करने के मामले की जांच कर जानकारी ली।

 

अधिकारियों का कहना है कि धर्म परिर्वतन के 250 के आंकड़ा सही नहीं है। पीड़ितों की ओर से आरती करने पर मारपीट का आरोप भी गलत है। Conversion in Chhabra: कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता व एसपी कल्याणमल मीणा रविवार को बापचा थाना क्षेत्र के गांव भूलोन पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों से जानकारी जुटाई।

 

दलित परिवारों ने अपना लिया बौद्ध धर्म

 

बता दें, गत 21 अक्टूबर को दलित परिवारों की और से देवी-देवताओं की तस्वीरें बैथली नदी में विसर्जित कर नदी किनारे बौद्ध धर्म अपनाने की शपथ लेने का मामला सामने आया था। अधिकारियों ने ग्रामीणों से भी पूछताछ की।

 

बताया जा रहा है कि जांच में यह सामने आया कि भूलोन निवासी दलित परिवार की और से ही बौद्ध धर्म अपनाने की जानकारी मिली है. धर्म परिर्वतन के 250 के आंकड़े से इनकार किया है. साथ ही बताया गया कि पीड़ितों की ओर से आरती करने पर मारपीट का जो आरोप लगाया था, वह भी गलत है.

 

कलेक्टर-एसबी ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की

 

एसपी, कलेक्टर आमजन से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। इस मामले की जांच कर रहे आईजी कार्यालय कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने भी रविवार शाम को भूलोन पहुंचकर दलित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी और ग्रामीणों से भी पूछताछ की। उन्होंने कहा कि गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें:

शिक्षक कपड़ों में हाथ डालते हैं, मना करने पर मिलती है फेल करने की धमकी; छात्रा ने सुनाई आपबीती, 4 छात्राओं ने छोड़ी पढ़ाई, टीचर बर्खास्त, गिरफ्तार | ऑनलाइन बुलेटिन

 


Back to top button