.

Agniveer CEE 2023 : अब ”अग्निवीर” भर्ती प्रक्रिया में पहले देनी होगी online प्रवेश परीक्षा, प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Agniveer CEE 2023 : नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | Now online entrance test will have to be given first in the recruitment process of “Agniveer”, announcement of change in process.

 

Online bulletin dot in : सेना ने ‘अग्निवीर’ भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की है, जिसके तहत सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को अब पहले ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) देनी होगी।

 

इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त होने (फिजिकल फिटनेस) संबंधी परीक्षण और मेडिकल जांच से गुजरना होगा। सेना द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों में प्रक्रिया में बदलाव के संबंध में विज्ञापन दिए गए हैं। (Agniveer CEE 2023)

 

हालांकि, सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इस बाबत अधिसूचना फरवरी के मध्य तक जारी होने की उम्मीद है। सूत्र ने बताया कि भर्ती के लिए पहली ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल में देश भर के लगभग 200 स्थानों पर आयोजित की जा सकती है और इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

 

सूत्र ने कहा कि इस बदलाव से भर्ती रैलियों के दौरान देखी जाने वाली भारी भीड़ में कमी आएगी और भर्ती का प्रबंधन तथा संचालन आसान हो सकेगा। (Agniveer CEE 2023)

 

उन्होंने कहा, ”अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त होने संबंधी परीक्षण से गुजरना पड़ता था, उसके बाद मेडिकल जांच और सीईई के लिए उपस्थित होना अंतिम चरण था। लेकिन, अब ऑनलाइन परीक्षा पहला चरण है।”

 

इंडियन आर्मी की ओर से 4 फरवरी को जारी सूचना के अनुसार, सेना में अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फरवरी के मध्य में शुरू हो सकती  है। अग्निवीर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CEE) में सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल व मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। (Agniveer CEE 2023)

 

अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं.

 

ये खबर भी पढ़ें:

Teachers Recruitment : केंद्र सरकार करेगी 38,000 शिक्षकों की भर्ती, बनेंगे 740 एकलव्य मॉडल स्कूल- गृह मंत्री अमित शाह | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

 


Back to top button