.

असलम है आलिया भट्ट के पिता का असली नाम? कंगना रनौत ने शेयर किया ये वीडियो asalam hai aaliya bhatt ke pita ka asalee naam? kangana ranaut ne sheyar kiya ye veediyo

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहने वाली कंगना रनौत ने अब महेश भट्ट पर मुसलमान होने का आरोप लगाया है। कंगना रनौत ने महेश भट्ट का एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मुसलमानों की एक सभा को संबोधित करते हुए फर्राटेदार अंदाज में उर्दू पढ़ते दिखाई पड़ रहे हैं।

 

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस वीडियो को शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने लिखा- महेश भट्ट बड़ी शालीनता से और काव्यात्मक अंदाज में लोगों को दंगे करने के लिए भड़काते हुए, इस वीडियो में महेश भट्ट कह रहे हैं कि जरा अपनी शिद्दत को जगाइए भाई। मैंने जितना इस्लाम के बारे में पढ़ा है, मुझे एक ही बात समझ में आई है कि डरा हुआ आदमी मुसलमान नहीं हो सकता।

 

 दूसरी शादी के लिए बदला नाम

 

वीडियो में महेश भट्ट ने कहा, ‘जहां डर है वहां इस्लाम नहीं और जहां इस्लाम है वहां डर नहीं। जैसे जहां अंधेरा होता है वहां रोशनी नहीं होती, और जहां रोशनी होती है वहां अंधेरा नहीं होता। एक हदीस मुझे मेरे अजीज दोस्त महमूद मदनी साहब ने लिखवाई थी जो मेरे कंप्यूटर पर है।’ ये हदीस पढ़ने के बाद महेश भट्ट ने इसे हिंदी में अनुवाद करते हुए कहा- मदद कर। अपने भाई की मदद कर, वो मजलूम (बेचारा) हो तो मदद कर, और जालिम हो तो भी मदद कर।

महेश भट्ट इन्हें सुनाना चाहते थे हदीस

 

वीडियो में महेश भट्ट कह रहे हैं कि ये हदीस जॉर्ज बुश और नरेंद्र मोदी को सुनानी चाहिए। कंगना रनौत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- मुझे बताया गया है कि इसका नाम असलम है और इसने अपनी दूसरी पत्नी से शादी करने के लिए अपना नाम बदल लिया था। कितना खूबसूरत नाम है, इसे छिपाया क्यों?

 

नाम बदलकर फिल्में बना रहे हैं महेश भट्ट?

 

कंगना रनौत ने लिखा- उसे अपना असली नाम ही इस्तेमाल करना चाहिए और अब जब वह धर्मांतर कर चुका है तो एक धर्म विशेष का प्रतिनिधित्व नहीं करना चाहिए।

 

बता दें कि कंगना रनौत का ये पोस्ट महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज के 5 दिन पहले आया है।

 

 

 

Is Aslam Alia Bhatt’s father’s real name? Kangana Ranaut shared this video

 

 

New Delhi | [National Bulletin] | Kangana Ranaut, who is often in the headlines for her statements, has now accused Mahesh Bhatt of being a Muslim. Kangana Ranaut has shared an old video of Mahesh Bhatt in which he is seen reciting Urdu in a spunky style while addressing a gathering of Muslims.

 

Kangana Ranaut has shared this video on her Insta story, with which she wrote – Mahesh Bhatt in a very polite and poetic way inciting people to riot, in this video Mahesh Bhatt is saying that just wake up your spirit Brother. As much as I have read about Islam, I have come to understand only one thing that a scared man cannot be a Muslim.

 

  name changed for second marriage

 

In the video, Mahesh Bhatt said, ‘Where there is fear there is no Islam and where there is Islam there is no fear. Like where there is darkness there is no light, and where there is light there is no darkness. A hadith was written to me by my dear friend Mahmood Madani sahib which is on my computer.’ After reading this hadith, Mahesh Bhatt translated it into Hindi and said – help. Help your brother, help him if he is a mazlum (poor), and help him if he is a criminal.

 Mahesh Bhatt wanted to recite these hadiths

 

In the video, Mahesh Bhatt is saying that this hadith should be recited by George Bush and Narendra Modi. Sharing this video, Kangana Ranaut wrote on her Insta story – I have been told that his name is Aslam and he changed his name to marry his second wife. What a beautiful name, why hide it?

 

 Mahesh Bhatt making films by changing the name?

 

Kangana Ranaut wrote – He should use his real name only and now that he has converted, he should not represent a particular religion.

 

Please tell that this post of Kangana Ranaut has come 5 days before the release of Mahesh Bhatt’s daughter Alia Bhatt’s film ‘Brahmastra’.

 

बिजनेस जगत के लिए बड़ी क्षति…साइरस मिस्त्री के निधन पर पीएम का आया ट्वीट bijanes jagat ke lie badee kshati…sairas mistree ke nidhan par peeem ka aaya tveet

 

 


Back to top button