.

श्रद्धा के टुकड़े करने वाले आफताब की हत्या की कोशिश, देखें वीडियो; FSL दफ्तर के बाहर तलवार लेकर दौड़े हमलावर | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | shraddha murder case: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को लेकर एक बड़ी खर आ रही है। एफएसएल दफ्तर के बाहर आफताब पर हमले कर हत्या की कोशिश हुई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में इस संबंध में बताया जा रहा है कि एफएसएल दफ्तर के बाहर वैन पर हमला हुआ है। इस पुलिस वैन में आफताब अमीन पूनावाला बैठा हुआ था। करीब 4-5 लोगों ने आफताब पर हमले कर हत्या की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि आफताब अमीन पूनावाला पर हमला करने वालों के हाथ में तलवार थी। करीब 5 लोग इस हमले में शामिल थे। इन सभी के हाथ में तलवार थी।

 

बताया जा रहा है कि जैसे ही एफएसएल दफ्तर से आफताब अमीन पूनावाला को लेकर पुलिस निकली तब अचानक कुछ लोग तलवार लेकर पहुंच गये और उसपर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि जिस वैन में आफताब बैठा था उस वैन को खोलने की कोशिश हुई तो सिपाही ने बंदूक तान दिया और कहा कि अगर वैन को खोला गया तो वो गोली चला देंगे।

 

यहां लोग आफताब अमीन पूनावाला पर हमला करने के लिए एक मारूती वैन में बैठ कर आए थे। जैसे ही आफताब अमीन पूनावाला की गाड़ी पहुंची इन लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस को एक कार मिली है। बताया जा रहा है कि यह हमलावर इसी कार से आए थे। इस कार में हथौड़ा, भाला, विकेट, तलवार जैसे हथियार मौजूद थे।

 

बताया जा रहा है कि हमलावर 10-15 की संख्या में आए थे। आफताब अमीन पूनावाला को लेकर जो गाड़ी जा रही थी उस गाड़ी पर इन लोगों ने तलवार से हमला भी किया था। अब यह भी खबर आ रही है कि दिल्ली पुलिस ने 2 हमलावरों को पकड़ा है। एक हमलावर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि श्रद्धा की हत्या को लेकर लोगों में गुस्सा है हम उसके 70 टुकड़े करेंगे।

 

हमलावरों पुलिस वैन की गेट खोलवाने की कोशिश की थी। तलवार से लैस इन हमलावरों के बारे में कहा जा रहा है कि वो काफी देर से आफताब के एफएसएल दफ्तर से बाहर आने का इंतजार कर रहे थे। एक हमलावर के बारे में बताया जा रहा है कि वो गुड़गांव से आय़ा था। लेकिन अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि यह लोग कौन था? क्या ये हमलावर किसी संगठन से जु़ड़े थे इसका भी पता नहीं चल सका है।

 

एक हमलावर ने बताया कि हम सुबह ग्यारह बजे से बैठे हैं। उसने बताया कि हमारे साथ 15 लोग थे और सभी गुड़गांव से थे। हम यहां पूरी प्लानिंग कर के आए थे। इसने हमारी बहन-बेटी के 35 टुकड़े किये थे हम उसके 70 टुकड़े करेंगे। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने 150-200 मीटर तक पुलिस वैन का पीछा किया था। इसके बाद वहां ट्रैफिक जाम हो गया था और यह लोग यहां आफताब अमीन पूनावाला पर हमले के लिए उतारू हो गये थे। जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें नजर आ रहा है कि एक पुलिसकर्मी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाल ली थी।

 

कहा जा रहा है कि वो एक पुलिस कॉन्स्टेबल हैं। जब हमलावर पुलिस वैन में बैठे आफताब पर हमला के लिए बेकाबू होकर वैन के करीब पहुंच गये थे तब इस कॉन्स्टेबल ने बहादुरी दिखाते हुए अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाल ली और हमलावरों को चेतावनी दी थी कि अगर वो पीछे नहीं हटे तो वो गोली चला देगा। इसके बाद हमलावर पीछे हटे।

 

अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर उसके कई टुकड़े करने वाले आफताब अमीन पूनावाला को किसी तरह पुलिस ने वहां से निकाला है। आज रोहिणी स्थित एफएसएल दफ्तर में आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट चल रही थी और शाम के वक्त उसके बाहर निकलते ही उसपर हमला कर दिया गया।

 

 

एक मारूति ZEN को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसमें कई तरह के घातक हथियार रखे गये थे। कहा जा रहा है कि एक सुनियोजित तरीके से इस हमले को अंजाम दिया गया था। आफताब अमीन पूनावाला के हमलावर 200 मीटर तक हाथ में तलवार लेकर दौड़े थे। दिल्ली में खुलेआम ऐसी गुंडागर्दी को देख आसपास से गुजर रहे लोग भी सहम गये।

 

ये भी पढ़ें:

चीन में कम्युनिस्ट राज के खिलाफ जनक्रांति | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button